भिलाई,असल बात भिलाई नगर, छत्तीसगढ़ विधानसभा में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने दुर्ग जिला अंतर्गत खदानों में रेत व मुरूम खनन को लेकर तारांकि...
भिलाई,असल बात
भिलाई नगर, छत्तीसगढ़ विधानसभा में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने दुर्ग जिला अंतर्गत खदानों में रेत व मुरूम खनन को लेकर तारांकित प्रश्न किया है। उनको जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि दुर्ग जिले में खनिज रेत से 2023 से अब तक 2 लाख 3 हजार रुपए तथा खनिज मुरूम परिवहन अनुमति से कुल 2 करोड़ 29 लाख 65 हजार रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई है।
विधायक श्री सेन ने सदन में यह भी पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ राज्य में रेत व मुरूम खनन प्रतिबंधित है। जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में रेत व मुरूम खनन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। आपको बता दें कि दुर्ग ज़िले में शिवनाथ नदी से बड़ी मात्रा में रेत निकाली जाती है। इसके आलावा ज़िले में रेत की 71 खदानें हैं। पर्यावरण विभाग से एनओसी के बाद छह और खदानों को एनओसी मिलने की उम्मीद है। कलेक्टर के निर्देश पर अन्य खदानों की अनुमति के लिए भी पर्यावरण विभाग में आवेदन लगाया गया है।
असल बात,न्यूज