Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दिल्ली में आवासन और शहरी कार्य मंत्री खट्टर से बीएसपी टाउनशिप को लेकर MLA रिकेश सेन की सार्थक चर्चा, सेक्टर को अतिक्रमण से बचाने और रिक्त भूमि सदुपयोग के लिए दिया यह प्रस्ताव, हजारों परिवारों को मिल सकेगा अपना घर, मार्केट की भी लौटेगी रौनक, केंद्रीय इस्पात मंत्रालय और सेल मैनेजमेंट से चर्चा कर जल्द बनेगी योजना

कवर्धा,असल बात पीएम आवास निर्माण के लिए मिलेगी पर्याप्त जगह, दुर्ग जिले के पेंडिंग आवेदनों का होगा निराकरण भिलाई नगर,  आज दिल्ली में वैशाली ...

Also Read

कवर्धा,असल बात









पीएम आवास निर्माण के लिए मिलेगी पर्याप्त जगह, दुर्ग जिले के पेंडिंग आवेदनों का होगा निराकरण

भिलाई नगर,  आज दिल्ली में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के वर्तमान केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर भिलाई टाउनशिप में प्रधानमंत्री आवास को लेकर सार्थक चर्चा की है। 

श्री सेन ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र की खाली जमीन पर वर्षों से लगातार अतिक्रमण होते रहे हैं, पिछले कुछ वर्षों में टाउनशिप के कई मकान और बिल्डिंग डिस्मेंटल होने से प्रभावित क्षेत्र में लोगों की आवाजाही लगातार घटने से यहां के मार्केट भी उजड़ते जा रहे हैं। ऐसे खंडहरनुमा आवासों और रिक्त भूमि को अतिक्रमण से बचाने तथा प्रभावित सेक्टर की रौनक को बनाए रखना बेहद जरूरी है। वर्तमान में डिस्मेंटल बिल्डिंग और वर्षों से खाली जमीन पर सेल मैनेजमेंट की कोई निर्माण योजना न होने से बीएसपी को ऐसी जगहों को अतिक्रमण से बचाने और कब्जेधारियों को बेदखल करने अतिरिक्त बल और श्रम लगाना पड़ता है। अगर ऐसी रिक्त और अनुपयोगी भूमि का उपयोग केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कर सके तो आवासहीन हजारों परिवारों को जहां आश्रय मिलेगा वहीं टाउनशिप के मार्केट की रौनक भी बढ़ेगी। श्री खट्टर ने विस्तार से विधायक रिकेश सेन के इस प्रस्ताव पर चर्चा कर विभागीय अधिकारियों से जानकारी भी ली है। उन्होंने आवासन और शहरी कार्य विभाग से प्रोजेक्ट तैयार कर केंद्रीय इस्पात मंत्री और सेल से मीटिंग कर इस विषय पर शीघ्र  सार्थक पहल का आश्वासन वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को दिया है।


गौरतलब हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र की टाउनशिप में डिस्मेंटल की गई बिल्डिंग में जहां अतिक्रमण की लगातार समस्या देखी जा रही है वहीं बड़ी संख्या में डिस्मेंटल खंडहरनुमा आवासों से संयंत्र कर्मियों के अन्यत्र आबंटन से सेक्टर-6 जैसे क्षेत्र की रौनक लगातार कम हुई है जिसका सीधा असर यहां के मार्केट और व्यवसाय पर पड़ा है। विधायक रिकेश सेन की इस पहल पर अगर आवासन और शहरी कार्य विभाग को सेल और इस्पात मंत्रालय से हरी झंडी मिलती है तो बीएसपी टाउनशिप में भी बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का निर्माण हो सकेगा। वर्तमान में पीएम आवास के लिए वैशाली नगर, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में पर्याप्त जगह नहीं बची है जिससे भिलाई दुर्ग क्षेत्र में पीएम आवास के लिए लाखों आवेदन पेंडिंग हैं। बीएसपी टाउनशिप की रिक्त जमीन और डिस्मेंटल बिल्डिंग वाली जगह पर पीएम आवास बनने से जहां हजारों परिवार को अपना घर मिलेगा वहीं टाउनशिप और मार्केट की रौनक भी बरकरार रहेगी।

असल बात,न्यूज