दुर्ग. असल बात news. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिल गई है. यहां भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्र...
दुर्ग.
असल बात news.
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिल गई है. यहां भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी सरस्वती बंजारे न्यूरोध अध्यक्ष चुन ली गई हैं. यह एक बड़ा चुनाव था लेकिन मजेदार बात है कि यहां सरस्वती बंजारे के विरुद्ध किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. इस तरह से वे जिला पंचायत दुर्ग की निर्विरोध अध्यक्ष चुन ली गई है. चुनाव अधिकारी के द्वारा उन्हें अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है. यह निर्वाचन की प्रक्रिया जिला पंचायत कार्यालय में हुई है. इस समय यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उपस्थित थी. सभी के द्वारा एक दूसरे को बधाइयां दी जा रही हैं.
राजनीतिक गतिविधियों के हिसाब से देखा जाए तो जिला पंचायत दुर्ग का अध्यक्ष पद काफी बड़ा महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठापूर्ण है. इसके कार्य जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र अहिवारा दुर्ग ग्रामीण और पाटन विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इसमें, जिला पंचायत के कुल 12 सदस्य चुने जाते हैं. इस बार यहां का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए सुरक्षित है.
पंचायत चुनाव गैरदलीय आधार पर हुए हैं. लेकिन दोनों मुख्य राजनीतिक दलों ने इस चुनाव में उतरे प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया था. जो जानकारी है उसके अनुसार जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने एक-एक उम्मीदवार का समर्थन किया था. ऐसे में लग रहा था कि यह चुनाव काफी रोमांचक पूर्ण और कश्मकस भरा होगा. राजनीतिक विश्लेषकों की इस चुनाव की ओर काफी पहले से नजर लगे हुई थी.
यहां कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा जरूर की थी लेकिन इसके नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इस प्रक्रिया के चलते तक यहां कांग्रेस की ओर से कोई भी अभ्यर्थी नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचा. रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा काफी देर इंतजार के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान किसी अन्य विरोधी प्रत्याशी के चुनाव मैदान में नहीं होने की वजह से सरस्वती बंजारे को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया. स्थिति ऐसी नजर आई कि निर्वाचन स्थल पर उपस्थित,कांग्रेस के ही ढेर सारे लोगों ही को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर उनकी समर्थित प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने ही क्यों नहीं पहुंची. दलीय स्थिति को देखते हैं तो यहां जिला पंचायत दुर्ग में भाजपा समर्थित 6 सदस्यों ने जीत हासिल की है तो वहीं कांग्रेस के सदस्यों की संख्या भी बहुत कम नहीं है. यहां कुल 12 सदस्य वाले जिला पंचायत में कांग्रेस के भी पांच समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है वही एक निर्दलीय सदस्य को जीत मिली है. इस तरह से मुकाबला तो काफी रोमांचक था. लेकिन अंत यह हुआ कि कांग्रेस की ओर से किसी ने नामांकन भरा ही नहीं.
यहां इस चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता में काफी उत्सुकता थी. और लोग चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के काफी पहले से यहां पहुंच गए थे. भारतीय जनता पार्टी खेमे में जीत के बाद काफी उत्साह नजर आया. अभी जिला पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव भी होना है.भाजपाई खेमे में इसको लेकर भी उत्साह नजर आ रहा है. पार्टी के द्वारा तो उत्साह पूर्वक यहां बैंड बाजा भी मंगा लिया गया है. जिला पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे निर्वाचन स्थल पर कांग्रेस के लोगों के भी भीड़ बढ़ती हुई दिख रही है. उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया 2:00 से शुरू हो जाएगी.
श्रीमती सरस्वती बंजारे जिला पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष घोषित
जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित, गहमा गहमी बढ़ी अब इसके दोनों पार्टियों के समर्थित उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंच गए हैं..
जानकारी के भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य पवन शर्मा, नीलम राजेश चंद्राकर, और कल्पना नारद साहू यहां पहुंचे हैं.. तो वहीं कांग्रेस की ओर से राजेंद्र साहू और अन्य कई कार्यकर्ताओं के साथ एक सदस्य पहुंचे हैं.