बेमेतरा। असल बात news. ड्रीम सनराइज वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित संस्कृति व्यापार मेला का नौवां वर्ष बड़ी धूमधाम से प्रारंभ हुआ। कार्यक्र...
बेमेतरा।
असल बात news.
ड्रीम सनराइज वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित संस्कृति व्यापार मेला का नौवां वर्ष बड़ी धूमधाम से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने फीता काटकर, मां सरस्वती, भगवान गणेश एवं शिव शंकर की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर विधायक साहू ने मेले की सफलता के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय व्यापारियों को लाभ मिलता है और सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ावा मिलता है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा सबसे पहले, ड्रीम सनराइज वेलफेयर सोसायटी के समस्त 22 युवा साथियों को इस भव्य संस्कृति व्यापार मेला के सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। यह मेला न केवल बेमेतरा की पहचान बन चुका है, बल्कि हमारे जिले की संस्कृति, परंपरा और व्यापार को भी सशक्त करने का माध्यम बन रहा है। जब भी मुझसे कोई पूछता है कि बेमेतरा में घूमने और देखने लायक क्या है, तो मैं बड़े गर्व से कहता हूँ कि संस्कृति व्यापार मेला ही बेमेतरा का वह आयोजन है जो देखने और अनुभव करने योग्य है। यहाँ न केवल व्यापार होता है, बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत भी जीवंत हो उठती है। यह मेला खरीदारी, मनोरंजन और सीखने का अद्भुत संगम है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि जिस आयोजन में मैं एक समय सहयोगी और आयोजक के रूप में शामिल होता था, आज उसी आयोजन में मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा। यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत ही भावुक और गर्व का क्षण है।
जहाँ संस्कृति और व्यापार दोनों साथ हो, वहाँ समृद्धि और विकास अवश्य होते हैं। हमारे बेमेतरा के युवाओं ने यह साबित कर दिखाया है कि वे व्यापार की बारीकियों को समझते हैं और जिले को आगे बढ़ाने में पूरी ताकत से लगे हुए हैं। उन्होंने कहा की आज बेमेतरा की महिला स्व-सहायता समूह की बहनें भी अपने हाथों से तैयार विभिन्न उत्पादों को इस मेले के माध्यम से लोगों तक पहुँचा रही हैं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि इस मंच से कई नए व्यापारी और उद्यमी भविष्य में उभरकर सामने आएँगे और बेमेतरा का नाम रोशन करेंगे। मेले में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने अपनी कला और प्रतिभा से इस आयोजन को और भी जीवंत बना दिया है। मुझे गर्व है कि हम सभी मिलकर इस आयोजन को न केवल बेमेतरा बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बना चुके हैं। इस मेले में व्यापार और मनोरंजन दोनों का समावेश है और यहाँ से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसके साथ ही मैं बेमेतरा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी पार्षदों को भी बधाई देना चाहता हूँ, जो जनसेवा में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं और बेमेतरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
मैं यह भी कहना चाहता हूँ कि बेमेतरा के विकास के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। आने वाले समय में हम बेमेतरा को भिलाई, दुर्ग और रायपुर जैसे विकसित शहरों की कतार में खड़ा करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं, ताकि लोग बेमेतरा को भी एक समृद्ध और आकर्षक शहर के रूप में जानें और यहाँ घूमने आएँ।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पार्षद पंचू साहू, विकास तंबोली, गौरव साहू, चांदनी रोशन दत्ता, नीतू कोठारी, राजेश दीवान, सुरेश पटेल, राजू देवांगन, केशव साहू, ओमकार साहू, कमलेश साहू, प्रीति यदु सरपंच सहित कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संयोजक जगजीत सिंह , अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष गोविन्द साहू, सचिव धर्मेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष विष्णु साहू, संयुक्त सचिव अमित यादव, कोर कमेटी से फनी राव, राजीव भुवाल, दारा अग्रवाल, बंटी पटेल कमल साहू, साहिल रिजवी, रामकुमार टंडन, अभिनव राजपूत, तेजस सिंह ,सुकन्या राजपूत, रेणुका अग्रवाल नीलम साहू, भावना टंडन भाग्यश्री पोल, वर्षा चौबे, रंजना तंबोली, ममता गुरुपंच ने भी महती भूमिका निभाई अन्य गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।