श्रीराम एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर किया इंकेटवेल के आसपास सफाई बेमेतरा। असल बात news. जिले की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी का जल स्...
श्रीराम एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर किया इंकेटवेल के आसपास सफाई
बेमेतरा।
असल बात news.
जिले की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी का जल स्तर चिंताजनक रूप से गिर गया है, जिससे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट गहरा गया है। हालात को देखते हुए विधायक दीपेश साहू ने स्वयं मोर्चा संभाला और श्रीराम एकेडमी के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर अमोरा घाट में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान इंकेटवेल तक स्वच्छ पानी के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए गाद निकासी व अस्थायी नाली निर्माण किया गया।
विधायक साहू ने कहा कि जनभागीदारी से ही जल संकट का समाधान संभव है। विधायक साहू ने बताया,“हम सेवक हैं, और जनता की चिंता हमारी पहली प्राथमिकता है। आज हम यहाँ साफ-सफाई के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि सामूहिक प्रयास से ही जल संकट का समाधान संभव है।” आने वाले दिनों मे जल स्रोतों की बेहतर सुरक्षा हेतु निरंतर प्रयास किए जाएंगे, जिससे शिवनाथ नदी का पानी इंकेटवेल तक सुचारू रूप से पहुंच सके जिससे बेमेतरा नगर पालिका सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिये के पानी की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने अधिकारियो को सख्या चेतावनी देते हुए कहा की जब आप लोगो को मालूम था कि शिवनाथ नदी में पानी कम है, तो संबंधित अधिकारियों को तत्काल कदम उठाते हुए एनिकेट के गेट बंद कर देना चाहिए था। लेकिन संबंधित अधिकारियो की किसी प्रकार जिले वासियों की जीवन की चिंता नहीं है आज हमारी टीम ने आज यह साबित कर दिखाया है कि सामूहिक प्रयास से ही इस समस्या का समाधान संभव है।”उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर उचित कार्रवाई न करने पर उत्तरदायित्व स्वयं उठाना पड़ेगा।
छात्र-छात्राओं ने जल संरक्षण का दिया संदेश
छात्र खिलेश यादव ने कहा, “बेमेतरा में जल का अत्यधिक संकट उत्पन्न हो गया है। जल संकट के मद्देनजर हम शिवनाथ नदी के किनारे पहुँचे और इंकेटवेल के पास एक अस्थायी नाली बनाया l जिससे नदी का पानी आसानी से इंकेटवेल तक पहुँच सकेगा और शहरवासियों को मीठा जल उपलब्ध हो सकेगा।”
छात्रा पल्ल्वी ठाकुर ने बताया कि “बेमेतरा जिले में जल संकट सबसे ज्यादा है। इसी संकट के बचाव के लिए हम आज श्रीराम एकेडमी के पूर्ण छात्र-छात्राएँ अमोरा घाट पहुँचे। यहां से जो इंकेटवेल के माध्यम से शहर में पानी सप्लाई हो रही है, उसकी नाली पूरी तरह से जाम हो गई थी। हमने मिलकर श्रमदान करके अस्थाई नाली निर्माण कर आसपास साफ सफाई की ताकि शहरवासियों को अच्छा, मीठा पानी मिल सके।”
“छात्रा वीणु साहू ने कहा जल संरक्षण सिर्फ एक सरकारी या प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हम सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। हमें रोजमर्रा की जिंदगी में पानी का सदुपयोग करना चाहिए। मैं मानती हूँ कि अनावश्यक पानी की बर्बादी रोकने के लिए हमें छोटे-छोटे कदम उठाने चाहिए, जैसे नल बंद करना, पौधों के लिए वर्षा जल संचयन करना, और नदियों तथा नालों की सफाई का ध्यान रखना। जल को संवर्धित करने के लिए हमें ‘पानी बचाओ, कल संवारो’ के सिद्धांत को अपनाना होगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए भी स्वच्छ और शुद्ध जल उपलब्ध हो सके। यह सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक जीवन शैली बननी चाहिए।”
जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने अभियान की सराहना की
बावन लाख के सरपंच ने कहा कि विधायक दीपेश साहू और श्रीराम एकेडमी के छात्रों द्वारा किया गया यह प्रयास प्रेरणादायक है। इससे प्रशासन भी सक्रिय होगा और नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
श्रीराम एकेडमी के शिक्षक भूषण साहू ने कहा कि विधायक साहू का यह प्रयास न केवल जल संकट के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का भी उत्तम उदाहरण है।
इस अभियान में छात्र मनीष साहू, खिलेश यादव, टिकेश्वर बंजारे, धारणा साहू, दिव्या साहू, दिव्या लहरी, अंजली शर्मा, रितिका पांडेय, अनिकेत साहू, दिव्या गुप्ता, सूरज पटेल, पदमा साहू, छम्मन सिंह वर्मा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएँ, ग्रामीणजन, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।