*रेलवे सुरक्षा बल रायपुर ने की (आपरेशन यात्री सुरक्षा) के तहत की कार्रवाई, आरोपियों को शासकीय रेल पुलिस/रायपुर को सुपुर्द किया गया रायपुर ...
*रेलवे सुरक्षा बल रायपुर ने की (आपरेशन यात्री सुरक्षा) के तहत की कार्रवाई, आरोपियों को शासकीय रेल पुलिस/रायपुर को सुपुर्द किया गया
रायपुर .
असल बात news.
07 अप्रैल, 2025.
स्टेशन चौक रायपुर के समीप से चार बर्तन पाकिट मार मोबाइल चोर पकड़े गए हैं.
प्रभारी सीआईबी/रायपुर के नेतृत्व में सीआईबी/रायपुर के अधिकारी एवं बल सदस्यों के द्वारा सर्कुलेटिंग एरिया रेलवे स्टेशन/रायपुर के पास चेंकिग के दौरान स्टेशन चौक मे समय 12.30 से 13.20 बजे के मध्य चार आदतन पॉकेटमार/मोबाईल चोर जिसका नाम व पता दुर्गेश कहार पिता मनोहर उम्र 23 वर्ष, निवासी- रामकुण्ड आमातालाब के पास, थाना-आजाद चौक जिला-रायपुर, मुकेश देंवागन पिता स्व. महावीर देंवागन उम्र-25 वर्षनिवासी-भगत सिंह चौकशारदा होटल के पीछे थाना-टिकरापारा रायपुर,संजय राज यादव पिता शंकर यादव उम्र-26 वर्ष निवासी-पुराना बस स्टेंड के पास थाना-कोतवाली महासमुंद व दाउलाल साहू पिता धनवार साहू उम्र-25 वर्ष निवासी-बिनौरी थाना-फिगेश्वर जिला गरियाबंद (छग), जो रेलवे स्टेशन रायपुर में पॉकेटमारी की नीयत से घुसने की फिराक में थे को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया।
खुदाई जा रहे हैं कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे लोग, रेलवे स्टेशन/रायपुर में भीड वाली गाड़ियों में यात्रियों से पॉकेटमार/मोबाईल चोरी करने कें इरादे से स्टेशन मे घुसने की फिराक में थे।
सभी को पकड़ कर स्थानीय पुलिस थाना गंज रायपुर को सुपुर्द किया गया। प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ धारा 170,126, 135(3) बीएनएसएस का अपराध पंजीबद किया गया।