*➡️ आरोपी अपने घर पर ही दुपट्टा से गला घोटकर कर दी अपनी पत्नी की हत्या *➡️थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 44/25 धारा 103(1) BNS का किया गय...
*➡️ आरोपी अपने घर पर ही दुपट्टा से गला घोटकर कर दी अपनी पत्नी की हत्या
*➡️थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 44/25 धारा 103(1) BNS का किया गया था अपराध पंजीबद्ध
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
यहां पुलिस ने हत्या के आरोप में एक पति को गिरफ्तार किया है.आरोप है कि आरोपी,पति ने घर में दुपट्टा से गला रिकॉर्ड कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना कबीर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है.प्रकरण में मृतका के पिता के द्वारा थाने में लिखित शिकायत देकर उसकी बेटी की उसके पति के द्वारा ही हत्या कर देने का आरोप लगाया था. पीएम रिपोर्ट आई जिसमें खुलासा हुआ है कि उसकी गला घोट का हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी जमात के खिलाफ अपराध कायम किया है.
पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की पता तलाश कर शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित किया गया। टीम द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी के साथ मिलकर आरोपी को पड़कर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया कि आरोपी को थाना लाकर प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।