*घटना स्थल से जेस्ट कार क्रमांक CG-11-AX-2219 बरामद *# एन्टी क्राईम एण्ड सायबर युनिट दुर्ग एवं थाना मोहन नगर की संयुक्त कार्यवाही दुर...
*घटना स्थल से जेस्ट कार क्रमांक CG-11-AX-2219 बरामद
*# एन्टी क्राईम एण्ड सायबर युनिट दुर्ग एवं थाना मोहन नगर की संयुक्त कार्यवाही
दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
दुर्ग में बालिका का जिस तरह से कार के भीतर शव मिला था,उससे बहुत कुछ यह आशंका थी कि इस हत्याकांड का उस कार से जरूर कोई संबंध है. और यह आशंका काफी कुछ सही साबित हुई है. बालिका अपने घर से कन्या भोज के लिए निकली थी. उसके नहीं मिलने पर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. शाम को पड़ोस में ही खड़ी कार में बालिका की लाश पाई गई. मामले में बालिका के सगे को ही हत्या के आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया है.बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपराध करना स्वीकार कर लिया है. आरोपी ने अपने आप को बचाने के लिए प्रकरण को नया रूप देने के लिए बालिका के शव को समीप खड़ी कार में डाल दिया था.
प्राप्त जानकारी का अनुसार नवरात्रि पर्व के दिन 6 अप्रैल को सुबह लगभग 8:00 बजे 06 वर्षीय बालिका जो अपने घर से कन्या भोज हेतु अपनी बुआ के घर पडोस में गई थी जो अपने घर 10ःबजे तक वापस नहीं आने पर उसके परिजन आस-पास पता तलाश करने लगे.जिसका पता नहीं चलने पर परिजन द्वारा थाना मोहन नगर में सूचित करने पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 133/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध अपहृता की पता-तलाश कि जा रही थी कि करीबन शाम 07 बजे प्रार्थी के पडोस में खडे़ काले रंग की जेस्ट कार क्रमांक CG-11-AX-2219 के सीट के नीचे बालिका पड़ी होने की सूचना मिलने पर पिडिता को तत्काल शासकीय अस्पताल दुर्ग ले जाया गया जहॉ डॉक्टर द्वारा चेक करने पर बालिका की मृत्यु होना बताया।
उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा घटना के आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री चिराग जैन उप पुलिस अधीक्षक हेमप्रकाश नायक एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्ग श्री अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक शिव चंद्रा के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानें की एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था।
गठित विशेष टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के आरोपी से पूछताछ किया गया जो बताया कि वह नशे का आदी है बालिका को अपने मकान के ऊपर वाले रूम में ले जाकर अनाचार कर अपने आप को बचाने के लिए बालिका की हत्या कर खड़ी कार के सीट के नीचे डाल देना स्वीकार किया .आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1), 64(2f), 65(2), 66, 238A बीएनएस, पाक्सो एक्ट की धारा 6 जोड़ कर आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू एवं थाना मोहन नगर के समस्त स्टाफ की भूमिका रही।