Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, April 6

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :
latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सुरक्षा अधिकारीयों के लिए माउंट आबू में नेशनल कॉन्फ्रेंस 17 अप्रैल से,400 से अधिक सुरक्षा अधिकारी होंगे शामिल.

  भिलाई, . असल बात news.   प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय तथा राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन (आर ई एंड आर एफ )द्वारा अप...

Also Read

 



भिलाई, .

असल बात news.  

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय तथा राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन (आर ई एंड आर एफ )द्वारा अपने 18 प्रभागों के माध्यम से संपूर्ण विश्व में समाज के सभी वर्गों के लिए निशुल्क आध्यात्मिक ,नैतिक मूल्यनिष्ठ तथा राजयोग मेडिटेशन द्वारा सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय कार्यशालाओं (कॉन्फ्रेंस) का आयोजन संस्था के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू सहित भारत के विभिन्न शहरों के सेवाकेंद्रो (रिट्रीट सेंटर) में आयोजित किए जाते है

इसी कड़ी में  राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन (आर ई एंड आर एफ) के सुरक्षा प्रभाग (सिक्यूरिटी सर्विसेस विंग) द्वारा दिनांक 17 से 21 अप्रैल तक "सेल्फ एम्पावरमेंट थ्रू इनर अवकेनिंग" विषय पर संस्था के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू स्थित "अकैडमी फॉर बेटर वर्ल्ड" ज्ञान सरोवर में नेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया है।

 जिसमें देश भर से मिलिट्री पैरामिलिट्री, आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, कोस्ट गार्ड,सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सी आई एस एफ,असम राइफल्स, आर पी एफ,सीबीआई, दिल्ली पुलिस, स्टेट पुलिस, सीजीडीए, जेल सिक्योरिटी सर्विसेज, बॉर्डर रोड सेफ्टी सुरक्षा से जुड़े 400  विशिष्ट अधिकारी भाग लेंगे।

इस कॉन्फ्रेंस में निशुल्क रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए सिक्यूरिटी सर्विसेस विंग की वेबसाइट सिक्यूरिटी विंग डॉट बी के डॉटओओओ(securitywing.bk.ooo)अथवा भिलाई सेक्टर 7 स्थित मुख्य सेवाकेंद्र राजयोग भवन, दुर्ग स्थित मुख्य सेवाकेंद्र आनंद सरोवर बघेरा में भी संपर्क कर सकते हैं।

 इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए सुरक्षा अधिकारी अपने संबंधित विभाग के मुख्यालय में ड्यूटी लीव के लिए भी अनुरोध कर सकते हैं।