असल बात न्यूज थाना पुरानी भिलाई पुलिस की कार्यवाही आरोपीगणो से कुल 18.792 किलोग्राम गांजा कीमती 111500 रू एवं चार नग मोबाईल किया गया जप्त आ...
असल बात न्यूज
थाना पुरानी भिलाई पुलिस की कार्यवाही
आरोपीगणो से कुल 18.792 किलोग्राम गांजा कीमती 111500 रू एवं चार नग मोबाईल किया गया जप्त
आरोपी धीरेन्द्र शर्मा, युवराज मेहता व आरक्षक विजय धुरंधर एवं डायल 112 के चालक अनिल कुमार टंडन को किया गया गिरफ्तार
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
भिलाई। एनएसपीसीएल फ्लाई ऐस रोड पुरैना में संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान वाहन एक्सयूवी 500 कार में दो बोरी में मादक पदार्थ गांजा पकड़कर आरोपी धीरेंद्र शर्मा निवासी जोन 1 खुर्सीपार व युवराज मेहता निवासी गायत्री नगर भिलाई 3 के विरूद्ध थाना पुरानी भिलाई में अपराध ठद्धपपठ एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर आरोपीगणों का पुलिस रिमांड लिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपीगणों से मेमोरण्डम कथन के आधार पर पता चला कि कार में कुल तीन बोरी में गांजा रखा हुआ था जिसमें से दो बोरी गांजा को पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान जप्त किया गया व एक लाल रंग की बोरी को जिसमें गांजा के तीन पैकेट 2-2 किग्रा के कुल 6 कि.ग्रा. को डायल 112 में तैनात पुलिस आरक्षक विजय धुरंधर और डायल 112 चालक अनिल कुमार टंडन द्वारा निकालकर अपनी गाड़ी डायल 112 में छिपाकर ले गए हैं। उक्त प्रकरण में आरक्षक व डायल 112 चालक का संलिप्तता पाये जाने से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया। जिनके निर्देशन में उक्त कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशिन प्राप्त हुआ।
विवेचनाक्रम में थाना पुरानी भिलाई में पदस्थ आरक्षक विजय कुमार धुरंधर व डायल 112 चालक अनिल कुमार टंडन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया जिन्होंने बताया कि एक सफेद रंग की एक्सयुवी वाहन में कुछ अवैध सामग्री इधर उधर करने की इवेंट मिलने पर मौके पर जाकर उपरोक्त वाहन को चेक कियें जिसमें दो व्यक्ति मिले तथा गाड़ी के अंदर चेक करने पर तीन बोरियों में मादक पदार्थ गांजा मिला जिसमें से एक बोरी को डायल 112 के चालक अनिल कुमार टंडन के माध्यम से वहीं पास में झाड़ियों में छिपा कर रखना तथा चेकिंग में लगे अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्यवाही उपरांत डायल 112 के चालक अनिल कुमार टंडन के साथ छिपाकर रखे लाल रंग की बोरी को डायल 112 के वाहन में साथ लेकर डायल 112 के चालक अनिल कुमार टंडन के गांव ग्राम औंरी स्थित मकान में छिपाकर रखना बताने से उनके निशानदेही पर एक बोरी में गांजा के तीन पैकेट 2-2 किग्रा के कुल 6 कि.ग्रा. कीमती करीबन 37000 रू एवं आरोपी विजय धुरंधर व चालक अनिल कुमार टंडन के द्वारा छिपाकर रखे गांजा के बिक्री के लिए अपने मोबाईल के माध्यम से ग्राहक से संपर्क करने पर आरोपी विजय धुरंधर से एक एप्पल कंपनी का मोबाईल एवं आरोपी अनिल कुमार टंडन के कब्जे से एक रेडमी कंपनी का मोबाईल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।