रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज कई महत्वपूर्ण राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियां होने जा रही हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सहकारिता और पशुपालन...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कई महत्वपूर्ण राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियां होने जा रही हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सहकारिता और पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे, जबकि कांग्रेस टोल टैक्स वसूली के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने वाली है. इसके अलावा, पीसीसी चीफ दीओक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना होंगे, जहां वे 3 अप्रैल को कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे. राजधानी रायपुर में भी आज विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 2 विभागों की लेंगे समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सहकारिता और पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक मंत्रालय महानदी भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री साय अपने नए सीएम हाउस में कार्यालयीन कार्यों में व्यस्त रहेंगे.
टोल टैक्स वसूली के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
टोल टैक्स वसूली के खिलाफ कांग्रेस आज बड़ा प्रदर्शन करेगी. एनएचएआई ऑफिस के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देंगे और कुम्हारी टोल प्लाजा में अवैध वसूली के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी. इस प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व विधायक विकास उपाध्याय करेंगे. रायपुर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल होंगे.
PCC चीफ बैज और पूर्व सीएम बघेल जाएंगे दिल्ली
छत्तीसगढ़, पंजाब समेत कई राज्यों के जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक 3 अप्रैल को दिल्ली में होगी, जिसमें पीसीसी चीफ दीओक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के 36 जिला संगठन अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे, जहां संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा होगी. बैठक में राहुल गांधी दिशा-निर्देश देंगे, जबकि भूपेश बघेल पंजाब के जिला अध्यक्षों की बैठक में भी मौजूद रहेंगे. पीसीसी चीफ और भूपेश बघेल आज ही दिल्ली रवाना होंगे, जबकि बाकी जिलाध्यक्ष आज और कल दिल्ली पहुंचेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अप्रैल की रात रायपुर पहुंचेंगे. 5 अप्रैल की सुबह वे दंतेवाड़ा जाएंगे, जहां वे मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद वे बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होंगे और वहां के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. शाह बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे और जवानों से भी मुलाकात करेंगे. बस्तर दौरे के बाद वे रायपुर लौटेंगे, जहां वे एक प्रशासनिक बैठक करेंगे.
6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस समारोह
6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर 6 से 14 अप्रैल तक डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में बड़े स्तर पर आयोजन होंगे. 7 से 12 अप्रैल के बीच भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधि गांवों का दौरा करेंगे. गांव-बस्ती चलो अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी का झंडा फहराएंगे और इसकी सेल्फी सोशल मीडिया पर #भाजपा_विकसित_भारत के साथ पोस्ट करेंगे.
राजधानी रायपुर में आज के प्रमुख आयोजन
महामाया देवी पंचांग का विमोचन
श्री महामाया देवी मंदिर समिति द्वारा महामाया देवी पंचांग का विमोचन किया जाएगा. यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे पुरानी बस्ती स्थित मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा.
संगीतमय श्रीहरि कीर्तन
दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर तात्यापारा में रात्रि 9 बजे से पं. शशांक सुहास देशपांडे द्वारा संगीतमय श्रीहरि कीर्तन होगा.
शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती से दीक्षा
पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के सानिध्य में दर्शन, दीक्षा और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन सुबह 11 बजे से सुदर्शन संस्थान शंकराचार्य आश्रम, रावांभाठा में होगा.
राजयोग अनुभूति शिविर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा समस्या रहित जीवन जीने की कला पर आधारित राजयोग अनुभूति शिविर आयोजित किया जाएगा. यह शिविर शाम 5.30 से 7 बजे तक ग्राम पंचायत भवन गुमा में होगा.