Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता,11 अप्रैल से बिलासपुर में. इच्छुक खिलाड़ी ले सकते हैं हिस्सा

  भिलाई.  असल बात news.   छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा बिलासपुर पॉवर लिफ्टिंग संघ एवं वन विभागीय वाहन चालक/कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़...

Also Read

 



भिलाई. 

असल बात news.  

छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा बिलासपुर पॉवर लिफ्टिंग संघ एवं वन विभागीय वाहन चालक/कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 13 अप्रैल 2025 तक 25वी छत्तीसगढ़ राज्य (Equipped & Classic) महिला एवं पुरूष पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन वन चेतना भवन, सकरी, बिलासपुर किया जा रहा है।

एसोसिएशन  के महासचिव कृष्णा साहू ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु नियम एव शर्ते है. खिलाड़ियों को उसका अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु संगठन की वेबसाइट     www.chhattisgarhpowerliftingassociation.com पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं । पूर्व में पंजीयन करा चुके खिलाड़ी website login कर apply option select कर फार्म भरकर Data save करें ।नियम के अनुसार  उम्र : सब जूनियर (2007 से 2013), जूनियर (2002 से 2006), सीनियर (1966 से 2006), मास्टर-1 (1976 से 1985), मास्टर-2 (1966 से 1975), मास्टर-3 (1956 से 1965 के मध्य), तथा मास्टर-4 (वर्ष 1955 के पूर्व) होनी चाहिए । जन्मतिथि प्रमाणित करने हेतु आधार कार्ड या जन्म-प्रमाण-पत्र की मूलप्रति बॉडी वेट के समय दिखाना अनिवार्य है ।

 उन्होंने बताया है कि  पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रमाण-पत्र तथा स्ट्रांग मेन / वुमन ऑफ छत्तीसगढ़ खिताब विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा (टाईटल हेतु सभी इवेन्ट में पंजीयन आवश्यक होगी) । स्ट्रॉग मेन/वुमन खिताब हेतु IPF-GL formula app से calculation की जाएगी तथा सभी वर्गों में पचास प्रतिशन • से कम खिलाड़ी होने की स्थिति में वर्ष 2024 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक के समकक्ष टोटल होना अनिवार्य है । एन्ट्री फीस : पावर लिफ्टिंग रू. 700, स्कॉट / बेंचप्रेस / डेडलिफ्ट प्रति इवेन्ट रू. 500 तथा ओवर ऑल रू. 1500 होगी।  प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए Un-Equipped (क्लासिक) Kit :- लूज कॉस्ट्यूम, टी-शर्ट (गोल गले वाला), जूता-मोजा, रिस्ट वैण्डेज, बेल्ट जरूर रखना होगा। Equipped-Kit :- हार्डकोर कॉस्ट्यूम, टी-शर्ट (गोल गले वाला), जूता-मोजा, नी बैण्डेज, रिस्ट बैण्डेज, बेल्ट ।

 उन्होंने बताया कि राज्य निर्णायक परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक पॉवर लिफ्टर्स रू. 500 फीस जमा कर आवेदन कर सकते हैं ।खिलाड़ियों, कोच एवं आफिशियल्स के आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी ।समस्त प्रतिभागियों को CGPLA एवं पावर लिफ्टिंग इण्डिया (PI) के नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा ।यात्रा/प्रतियोगिता के दौरान कोई भी दुर्घटना/नुकसान के लिए राज्य संघ/ आयोजक जिम्मेदार नही होगा ।एक खिलाड़ी को स्ट्रांग मेन/वुमन टाईटल, ट्रॉफी, एवं प्रमाण-पत्र सहित अधिकतम एक पुरस्कार तथा व्यक्तिगत इवेन्टः स्कॉट / बेंचप्रेस / डेडलिफ्ट सहित टोटल में अधिकतम चार नगद पुरस्कार दिए जाएंगे.किसी भी विवाद की स्थिति में CGPLA की जूरी कमेटी का निर्णय सर्वमान्य एवं अन्तिम होगा।आवश्यकता पड़ने पर टाईम शेड्यूल में परिवर्तन हो सकता है.टेक्निकल मीटिंग हेतु11 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे समस्त निर्णायकगण  ड्रेसकोड में पहुंचना निर्धारित किया गया है ।