Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पुरानी भिलाई पुलिस की कार्यवाही, भिलाई 3 क्षेत्र में मिला 500 रू व 200 रू के जाली नोट

असल बात न्यूज  पुरानी भिलाई पुलिस की कार्यवाही भिलाई 3 क्षेत्र में मिला 500 रू व 200 रू के जाली नोट आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भ...

Also Read

असल बात न्यूज 

पुरानी भिलाई पुलिस की कार्यवाही

भिलाई 3 क्षेत्र में मिला 500 रू व 200 रू के जाली नोट

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

आरोपी के कब्जे से 500 रू के 18 व 200 रू के 11 नकली नोट बरामद

आरोपी दैनिक जीवन के उपयोगी वस्तुओं को खरदीने के लिए नकली नोट का उपयोग असली नोट के रूप में करता था

दुर्ग। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विवेक कुलश्रेष्ठ निवासी नवीन नगर चरोदा द्वारा जलाराम बेकरी दुकान चरोदा में आरोपी नरेंद्र सिंग द्वारा सामान खरीदकर कपटपूर्वक बेइमानी से नकली नोट को असली रूप में उपयोग करने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर आरोपी नरेंद्र सिंग का तलाशी लिया गया जिसके पास से 500 रू का 18 नोट एवं 200 रू का 11 का नकली नोट मिलने पर प्रार्थी के लिखित आवेदन पेश करने पर आवेदन अवलोकन पर घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देषन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री सुखनंदन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री हरिश पाटिल के मार्गदर्षन एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में उक्त आरोपी के विरूद्ध के त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

दौरान विवेचना के आरोपी नरेंद्र सिंग से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसने बताया कि करीबन 5-6 दिन पूर्व भाठागांव बस स्टैंड के पास झाड़ीयों में पैसे का बंडल मिलना जिसे चेक करने पर नकली नोट होना। कुछ दिन बाद लालच में आकर भिलाई चरोदा में आकर जलाराम से कुछ सामान खरीदकर 200-200 रू का 4  जाली नोट देकर वापस रायपुर चले जाना। घटना को पुनः उसी दुकान में  रात्री  करीब 10/45  बजे  दुकान  बंद  करने  के समय  सामान खरीदने के लिए वापस आया जो दुकानदार द्वारा पहचान लेना बताया। उस व्यक्ति के द्वारा 500 रु का जाली नोट जिसका सीरियल नंबर 8CV405332 देकर 50 रूपये की कुल्फी पैक कराई। जिसे  जलाराम बेकर के मालिक विवेक कुलश्रेष्ठ उन्हें आरोपी के वाहन में रखे हुए हेलमेट से उसकी पहचान   की उसे याद आया यही व्यक्ति 4 दिन पहले हेलमेट लगाकर दुकान में आया था और जाली नोट देकर चला गया था तब उसने अपने पिताजी को बताया और पुलिस को सूचित किया . चारों नोटों का सीरियल नंबर 9EW063476 एक ही  था जिसमें से दो नोट को दुकानदार ने फाड़ दिया था और दो नोट को संभालकर रखा हुआ था जिसे जब्त किया है मौके पर पुलिस पहुंचने के बाद तलाशी लेने पर आरोपी के जेब से 500 रू के सीरियल नंबर 4MA 088412 वाले 1 नकली नोट तथा उसके मोटर सायकल वाहन के पेट्रोलं टंकी में लगे लेदर बैग में 200 रू के सीरियल नंबर 9EW063476 वाले 5 नकली नोट, सीरियल नंबर 6CG001655 वाले 6 नकली नोट कुल 11 नकली नोट एवं 500 रू के सीरियल नंबर 2HP 509055 वाले 4 नकली नोट, सीरियल नंबर 2HR 347889 वाले 3 नकली नोट, सीरियल नंबर 8QV812700 वाले 3 नकली नोट, सीरियल नंबर 8CV405332 वाले 7 नकली नोट कुल 18 नकली नोट बरामद कर जब्त किया गया है आरोपी का कृत्य अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय भिलाई 3 के समक्ष पेश किया गया।