भिलाई,असल बात भिलाई नगर, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव पर 15वें वित्त आयोग के मिलियन प्लस सिटी अंतर्गत जवाहर नगर की सड़क डामरीकर...
भिलाई,असल बात
भिलाई नगर, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव पर 15वें वित्त आयोग के मिलियन प्लस सिटी अंतर्गत जवाहर नगर की सड़क डामरीकरण के लिए 40 लाख की स्वीकृति मिली है।
आपको बता दें कि नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड-25 जवाहर नगर स्थित केएच मेमोरियल स्कूल के आसपास क्षेत्र की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने स्थानीय नागरिकों की मांग पर विधायक रिकेश सेन ने तत्काल 40 लाख रूपये का प्रस्ताव दिया था। श्री सेन ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के मिलियन प्लस सिटी के वायु गुणवत्ता सुधार मद अंतर्गत सड़क डामरीकरण के लिए स्वीकृति मिली है। वार्ड क्रमांक 25 जवाहर नगर क्षेत्र अंतर्मत केएच मेगोरियल स्कूल के आसपास जर्जर सड़कों की वजह से बरसात में जहां कीचड़ होता था वहीं गर्मी में धूल के गुबार से स्कूल तक पहुंचने वाले बच्चों और पालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था। यह मामला जब मेरे संज्ञान में आया तो तत्काल निगम कमिश्नर से चर्चा कर सड़क डामरीकरण का प्रस्ताव भेजा गया था। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ने 15वें वित्त मिलियन प्लस सिटी के अंतर्गत 40 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। अब बहुत जल्द जवाहर नगर की सड़कों को दुरुस्त कर डामरीकरण होगा।
असल बात,न्यूज