असल बात न्यूज थाना मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही हत्या करने की नियत से मुतजरर को 7 माले से फेंकने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी द्वा...
असल बात न्यूज
थाना मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही
हत्या करने की नियत से मुतजरर को 7 माले से फेंकने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
आरोपी द्वारा घटना को दिया था अंजाम
लगातार पता तलाश कर क्षेत्र से पकडा गया आरोपी
आरोपी तुषार दास मानिकपुरी के विरूद्ध पूर्व में भी मारपीट के अन्य मामले है दर्ज
गिरफ्तार आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
दुर्ग। श्रीमान् जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के मार्गदर्शन पर श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रापुसे), श्री चिराग जैन (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी शिव प्रसाद चन्द्रा थाना मोहन नगर जिला दुर्ग के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रहीं है। इसी क्रम मे प्रार्थीया भानु ठाकुर ने शिकायत की शाम के इसे सुचना मिला कि इसका भाई धनेश्वर ठाकुर उम्र 18 साल जिला अस्पताल दुर्ग में घायल अवस्था में तब यह जिला अस्पताल दुर्ग गयी तो इसका भाई धनेश्वर ठाकुर ने इसे बताया कि तुषार दास मानिकपुरी अपनी बहन के साथ इसके भाई के बारे शंका कर बातचीत करना है कहकर साकेत कालोनी दुर्ग कातुलबोर्ड एवं निर्माणाधीन प्लैट मे ले गया तथा चाकू दिखाकर उसके साथ हाथ मुक्का से मारपीठ किया तथा हत्या करने के नीयत से 7 माला से नीचे फेंक दिया । जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आहत वर्तमान मे ईलाज हेतु अस्पताल मे भर्ती है। जहा ईलाज जारी है। प्रकरण के आरोपी तुषार दास मानिकपुरी पिता रूपेश दास मानिकपुरी उम्र 20 साल साकिन कैलाश नगर दुर्ग का पता तलाश कर मिलने से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय सदर को जुर्म करना स्वीकार किये । प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत सिद्ध पाये जाने से विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र देशमुखएवं स्टाफ की विशेष भूमिका रही।