बस्तर . असल बात न्यूज़. नवरात्रि के पावन अवसर पर प्राचीन मुख्य भगवती हिंगलाज माता मूल नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्र...
बस्तर .
असल बात न्यूज़.
नवरात्रि के पावन अवसर पर प्राचीन मुख्य भगवती हिंगलाज माता मूल नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवम विधायक जगदलपुर श्री किरण सिंह देव अपने साथियों के साथ माता का दर्शन पूजन कर ठाकुर अजय सिंह बैस सहित, परिवार जनों, बेड़ागांव पुजारी परिवार, मांझी चालाकी, परगनिया कोटवार, पड़ियार, डोलहा, डोलहीन, सेवादार से भेंट की|
भरी बारिश के बावजूद ग्रामीणों की उपस्थिति उपस्थिति में रियासत कालीन इस मंदिर के सुविधाओं के विस्तार में सहयोग का आश्वासन दिया, आज रामनवमी में पूर्णाहुती के उपरांत कन्या पूजन कर सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया नव दिवसीय इस अनुष्ठान में कामख्या आसाम से पधारे पंडितजी श्री घनश्याम घिमरे, श्री जयराम द्विवेदी, श्री दयाराम कटेल, श्री रतन कटेल सहित बेड़ागांव मंदिर के कुल पुरोहित श्री शिवप्रसाद पांडे मटनार ने संपन्न कराया |