असल बात न्यूज विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली दुर्ग। विधायक गजेन्द्र यादव मॉर्निंग विजिट में सिकोला वार्ड प...
असल बात न्यूज
विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क
धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली
दुर्ग। विधायक गजेन्द्र यादव मॉर्निंग विजिट में सिकोला वार्ड पहुँचे और जनता से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओ को सुने इस दौरान वार्ड में होने वाले विकास कार्य के स्थल का निरिक्षण किये। बरसात के सीजन में सड़क खराब होने की समस्या का निराकरण करते हुए सालों से उनकी लंबित मांग को पूरा किये। शहर के सभी वार्डों में सड़क, नाली को दुरुस्त करने कार्य प्रगति पर है। वार्ड पार्षद युवराज कुंजाम ने बताया की ट्रांसपोर्ट नगर की सड़क सालों से खराब है, इसके कारण बरसात में आवागमन में परेशानी होती है, गड्ढों में बरसाती पानी भरने से दुर्घटना भी हो चुकी है। विधायक गजेन्द्र यादव ने इसे संज्ञान में लिए और शासन से सड़क बनाने स्वीकृति दिलाने पर नागरिकों ने उनका आभार जताया।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की धमधा रोड स्थित सिकोला वार्ड के ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क बनाने और मुख्य मार्ग के दोनों ओर नाली निर्माण कार्य के लिए स्थल निरीक्षण किया और पीडब्लूडी के इंजिनियर को स्वीकृत कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने निर्देश दिए ताकी बारिश पूर्व सड़क दुरुस्त हो सके। इससे क्षेत्र में बरसात के समय जलभराव की समस्या दूर होगी और आवागमन भी सुगम बनेगा। यह विकास कार्य वार्डवासियों के सहयोग और सतत प्रयास का परिणाम है। वार्ड को विकसित बनाने नागरिकों की मांग के अनुरूप योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में दुर्ग के विकास का विकास करने विकास कार्यों की श्रृंखला बनी हुई है।
श्रमिक साथियों से किये मुलाकात
सिकोला वार्ड पहुँचे विधायक गजेन्द्र यादव को देख बड़ी संख्या में उपस्थित श्रमिक साथी उनके पास पहुंच गए। बड़ी आत्मीयता से उनसे मुलाकात कर अपनी बात रखे। विधायक महोदय ने उनसे कामकाज की जानकारी लिए और उनसे संबंधित शासन की योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित होने कहा। उनके द्वारा की गई मांग को जल्द ही पूरा करने आश्वासन दिए।
इस अवसर पर पार्षद कांशीराम कोसरे, मनोज सोनी, युवराज कुंजाम, खिलावन मटियारा, रेशमा सोनकर, ललिता ठाकुर, पूर्व पार्षद नरेश तेजवानी, मंडल अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, गोलू सोनकर वार्ड के नागरिक एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।