भिलाई . असल बात न्यूज़. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय ,हुडको ,भिलाई में कला विभाग एवं ग्रीन ऑडिट कमेटी के संयुक्त तत्वाधान ...
भिलाई .
असल बात न्यूज़.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय ,हुडको ,भिलाई में कला विभाग एवं ग्रीन ऑडिट कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर शपथ, विचारों की अभिव्यक्ति, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संयोजिका डॉ सावित्री शर्मा, प्रोफेसर ,शिक्षा विभाग एवं प्रभारी कला विभाग एवं श्रीमती जया तिवारी , विभागाअध्यक्ष ,जूलॉजी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 22 मई को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है lइसका उद्देश्य समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना एवं उन्हें प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रेरित करना है lइस वर्ष की थीम है-- "हमारी शक्ति ,हमारा ग्रह " यह थीम यह सुनिश्चित करती है कि हमें पृथ्वी के हित में कार्य करने के लिए सभी को जागरूक करना है l
कार्यक्रम की सराहना करते हुए महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा एवं डॉ मोनिशा शर्मा ने कहा कि यह हर पीढ़ी का उत्तरदायित्व है कि वह आने वाली पीढियां के लिए स्वस्थ और खुशहाल पृथ्वी बनाए रखें । प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बढ़ावा देना पर्यावरण को सुरक्षित रखना तथा आने वाली चुनौतियों से लड़ना हम सभी का उत्तरदायित्व है। यह कार्यक्रम इस दिशा में सकारात्मक पहल है। छोटे पैमाने पर की गई छोटी पहल भी अंततः वैश्विक स्तर पर प्रभाव की एक बड़ी लहर का रूप लेगी ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को धरती माता के संरक्षण की शपथ दिलाई । उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मानव जीवन की रक्षा के लिए हमें पृथ्वी संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध होना होगा। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारी धरती सीमित है ,और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ई सर्टिफिकेट भी प्राप्त किए।
विचारों के अभिव्यक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ शमा बैग, विभागअध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी ने बताया कि पृथ्वी को बचाए रखने के लिए हमें संसाधनों की क्षति कम करना होगा, प्रदूषण रोकना होगा, प्लास्टिक इस्तेमाल रोकना होगा । एक पेड़ 100 पुत्रों के समान है जो हमें प्राण वायु प्रदान करते हैं।
सुश्री योगिता लोखंडे एवं सुरभि श्रीवास्तव ने कहा कि अक्षय ऊर्जा के इर्द-गिर्द एकजुट होने का आवाहन करना आवश्यक है जिससे हम ऊर्जा स्रोतों को दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्रोतों में बदल सके।
एनएसएस अधिकारी श्रीमती संयुक्तl पlढी एवं हितेश सोनकर ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण हेतु निरंतर कार्यरत है l
स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ रजनी मुदलियार, विभागाअध्यक्ष, केमिस्ट्री ने प्रतियोगिता परिणाम से अवगत कराते हुए बताया कि विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से इस दिवस को सार्थक करने का प्रयास किया गया है। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गायत्री मेंहर, बीएससी द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान चंचल नाग बीएससी कंप्यूटर एवं तृतीय स्थान सी. एच .रोजा बीएड द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया । स्लोगन प्रतियोगिता में अरबाज खान प्रथम ,राखी बाग द्वितीय बीए द्वितीय सेमेस्टर एवं सौम्य सोनकर बीएससी कंप्यूटर तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर बीएड द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा मेघा ठाकुर ने अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से पृथ्वी संरक्षण पर संदेश प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।