महिलाओं के उत्थान हेतु किए गए कार्यों के लिए,देश,महात्मा ज्योतिबा फूले का हमेशा ऋणी रहेगा= सांसद विजय बघेल भिलाई . असल बात news. महिलाओं क...
महिलाओं के उत्थान हेतु किए गए कार्यों के लिए,देश,महात्मा ज्योतिबा फूले का हमेशा ऋणी रहेगा= सांसद विजय बघेल
भिलाई .
असल बात news.
महिलाओं के उत्थान हेतु किए गए कार्यों के लिए,देश,महात्मा ज्योतिबा फूले का हमेशा ऋणी रहेगा.हमारा देश, उस समय कई सामाजिक कुरीतियों से जूझ रहा था,तब महात्मा ज्योति बा फूले ने इस और ध्यान दिया कि महिलाओं को शिक्षित बनाकर ही कई सारी कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है और उन्होंने महिलाओं की शिक्षा के लिए नया शंखनाद किया उनके प्रयासों के चलते समाज में महिलाओं में नई जागरूकता आ सकी है.समाज के हित में उनके योगदान को देश में हमेशा याद किया जाएगा. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने यहां महात्मा फुले जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में बोलते हुए यह उदगार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी महात्मा फुले जी के रास्ते पर चलते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया है जो कि वर्तमान में महिलाओं की प्रगति की दिशा में काफी सार्थक सिद्ध हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे महात्मा ने जो प्रयास किया था उसी की चलते आज महिलाएं शिक्षा,चिकित्सा, इंजीनियरिंग, विज्ञान उद्योग टेक्नोलॉजी के साथ प्रत्येक क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही है.
सांसद विजय बघेल यहां भारतीय बौद्ध महासभा सेक्टर 6 भिलाई के द्वारा आयोजित महात्मा फुले जयंती समारोह में शामिल हुए और उन्होंने यहां सांसद निधि से निर्मित नए हाल लोकार्पण भी किया. यहां न्यू हाल का लगभग 5 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया गया है.कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले और संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले के द्वारा देश हित में किए गए कार्यों का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उनके द्वारा किया गया कार्य कभी बुलाया नहीं जा सकेगा. सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर सुधाकर राव फूलमाली द्वारा लिखित पुस्तक भगवान बुद्ध उनका धम्म का विमोचन भी किया.
भारतीय बौद्ध महासभा के पदाधिकारी सदस्यों ने संगठन के लिए निर्माण में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया.इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सविता मेश्राम,महासचिव राजाराव ढोक , अशोक श्याम कुँवर,आशीष चौहान, बसंत नन्देश्वर,रविन्द्र गाडगे ,अनिल साखरे,कमल मेंश्राम,नरेन्द्र टेम्बुरकर,नरेंद्र नारनवरे,मीरा नारनवरे, केसर बौद्ध सहित कई पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित थे..