*अपनी कला की गरिमा को बनाकर रखे--धमेन्द्र यादव भिलाई . असल बात news. छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद के द्वारा भोजपुरी गौरव सम्मान समारोह एवं दो...
*अपनी कला की गरिमा को बनाकर रखे--धमेन्द्र यादव
भिलाई .
असल बात news.
छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद के द्वारा भोजपुरी गौरव सम्मान समारोह एवं दो दलीय चैता के जंगी मुकाबला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्व सुबास शर्मा की स्मृति में यहां बेकुंठ धाम में आयोजित इस भोजपुरी संस्कृति कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश बिहार के प्रख्यात कलाकारो ब्यास सुरेन्द्र सिह बलिया वाले व ब्यास साहेब सिह छपरा वाले के द्वारा चैता की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा के साँसद विजय बघेल मुख्यअतिथि थे। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी समाज के लोगों को एक साथ जोड़ते हैं. भिलाई मिनी भारत है और यहां के लोगों की एकजुटता आपसी सद्भावना सबके लिए मिसाल है. राज्य खाद्य विकास बोर्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश पांडे कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे. वहीं समाजसेवी धर्मेंद्र यादव के साथ ढेर सारे लोग कार्यक्रम में शामिल हुए.
सांस्कृतिक कार्यक्रम चैता की प्रस्तुतियों को देखने आसपास से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए थे और पूरा कार्यक्रम के रात तक चलता रहा. मुकाबले में एक से बढ़कर एक परिस्थितियों के चलते भीड़ कभी कम नहीं हो रही थी.यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से लगातार ईट हो रहा है लेकिन इसके मुख्य आवेदक सुभाष शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद इसके आयोजन में कुछ वर्षों के लिए विराम लग गया था और लगभग 4 वर्षों के बाद इसका आयोजन इस साल किया जा सका. मंच से अतिथियों और कार्यक्रम के आयोजकों ने इस आयोजन में सुभाष शर्मा के योगदान को याद किया तथा कार्यक्रम को अब आगे नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प किया.
कार्यक्रम में भिलाई निगम महापौर नीरज पाल,मुख़्य सरक्षक संजय ओझा,भोजपुरी परिसद के सरक्षक सन्तोष शर्मा, के के झा , पुरुषोंत्तम देवागन भिलाई निगम सभापति गिरवर बंटी साहू, मुख्यमंत्री के निज सचिव तुलसी कौशिक,अध्यक्ष, उद्योग चेम्बर भिलाई के अध्यक्ष जेपी गुप्ता,कामर्स गुरु सन्तोष राय, ,साही सम्मेलन के प्रदेस अध्यक्ष मुक्तिनाथ पाण्डे,पार्षद पीयूष मिश्रा, भोजपुरी समाज के कोरबा के प्रवक्ता विनोद सिह, समाजसेवी सुरेश केजरीवाल, समाजसेवी धर्मंन्द्र जायसवाल,उपनेता दया सिंह, पार्षद विनोद सिंह, पार्षद श्रीमतीं लक्षमी धमेंद्र दिवाकर,अध्यक्ष, भिलाई केन डू पर्वत फाउंडेशन अतुल पर्वत, भोजपुरी समाज के बस्तर प्रभारी जितेन्द्र बहादुर सिंह, समाजसेवी बबलू सिह, समाजसेवी इंद्रजीत सिह, रत्नाकर सिंह, प्रेम लाल साहु,अध्यक्ष ,छठ महापर्व समिति महादेव घाट रायपुर राजेश् सिंह धमेंद्र जायसवाल भी शामिल हुए थे।