भिलाई,असल बात आज दिनांक 18/04/25 को एक और कन्या का विवाह यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के सहयोग से संपन्न हुआ ये विवाह सुपेला गुरुद्वारा साहिब मै...
भिलाई,असल बात
आज दिनांक 18/04/25 को एक और कन्या का विवाह यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के सहयोग से संपन्न हुआ ये विवाह सुपेला गुरुद्वारा साहिब मैं हुआ जिसमें लड़के और लड़की दोनों परिवार मौजूद थे यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह पूरी टीम के साथ पहुंच कर लड़का और लड़की को उनके नए जीवन के लिए आशीर्वाद दिया और उपहार स्वरूप लड़की को सिलाई मशीन दी गई यूथ सिख सेवा समिति का एक उद्देश्य है कि सिख परिवार में किसी भी बेटी की शादी की पूरी जिम्मेदारी यूथ सिख सेवा समिति उठाएगी आज भी जो शादी हुई उसमें लगभग 150 लोगो का खाना , गुरुद्वारा साहिब में लावा फेरे की सेवा और बच्ची को उपहार स्वरूप सिलाई मशीन समिति के द्वारा की गई आज की विवाह मैं यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह , उपाध्यक्ष रंजीत सिंह , उपाध्यक्ष हरनेक सिंह , उपाध्यक्ष करमजीत सिंह बेदी , महासचिव जसवंत सिंह सैनी, सचिव अवतार सिंह , खेल खुद समिति से हरजिंदर सिंह , निशान सिंह , सुपेला गुरुद्वारा प्रधान पलविंदर सिंह रंधावा , सेकेट्री जसवंत सिंह खालसा , सुखविंदर सिंह , कुलदीप सिंह , दलवीर सिंह मौजूद थे ।
असल बात,न्यूज