Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विधायक गजेन्द्र यादव की पहल - दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद मार्ग पुनः शुरू होगा

असल बात न्यूज  विधायक गजेन्द्र यादव की पहल - दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद मार्ग पुनः शुरू होगा बंद रास्ता खुलने से बड़ी आबादी को आवागमन में ...

Also Read

असल बात न्यूज 

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल - दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद मार्ग पुनः शुरू होगा

बंद रास्ता खुलने से बड़ी आबादी को आवागमन में सहूलियत मिलेगी

दुर्ग। स्टेशन रोड में दादाबाड़ी जाने के लिए लगभग 10 वर्षों से बंद हो चुका रास्ता अब फिर से खुल जायेगा। शहर विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा किया गया प्रयास अब पूर्णता की ओर है। इस रास्ते से बड़ी संख्या में आवागमन करने वाले नागरिकों को परेशानी को देखते हुए रास्ते को विधिवत पुनः शुरू करने विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा की गई पहल को शासन ने संज्ञान में लिए और सड़क को पुनः शुरू करने सहमति दिए है। शासन के वित्त विभाग ने प्रभावित को 6 करोड़ मुआवजा राशि देने स्वीकृति मिलने पर विधायक गजेन्द्र यादव पीडब्लूडी के अधिकारियो, क्षेत्र के नागरिकों की उपस्थिति में स्थल का निरिक्षण किये और बंद सड़क को इसी वर्ष से शुरू करने सभी आवश्यक कार्यवाही त्वरित करने निर्देश दिए।

बंद सड़क को पुनः शुरू करने सिंधी कॉलोनी के नागरिकों ने पूर्व पार्षद नरेश तेजवानी के साथ विधायक गजेन्द्र यादव से मिलकर समस्या बताये थे, जिस पर तत्कालीन कलेक्टर सुश्री ऋचाप्रकाश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे, तहसीलदार, नगर तथा ग्राम निवेश के संचालक, निगम आयुक्त के साथ मौका मुआयना कर बंद रास्ता को विधिवत शुरू करने कलेक्टर को राज्य शासन को मुआवजा संबंधित प्रस्ताव भिजवाकर जनहित से जुड़े मुद्दे पर स्वयं विभागीय मंत्री, सचिव और शासन का ध्यान आकर्षण कराये ताकि वार्ड नं. 24, 25,26 एवं 27 के नागरिक मालवीय चौक पार कर दादाबाड़ी होते स्टेशन रोड, ग्रीन चौक और बाजार की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए जीवन रेखा सड़क पर आवागमन में सहूलियत मिल सके तथा स्टेशन रोड पर ट्रैफिक दबाव को नियंत्रित किया जा सके।  

गौरतलब है की बोरसी, पोटिया, कसारिडीह, सुभाषनगर, पद्मनाभपुर  सहित ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले नागरिक मालवीय चौक पार कर स्टेशन रोड सहित आस पास के मार्केट, ग्रीन चौक, अग्रसेन चौक, सिंधी कॉलोनी, संतराबाड़ी की ओर जाने के लिए दादाबाड़ी होते हुए स्टेशन रोड तक जाने के लिए प्रमुख मार्ग है, सड़क की भूमि विवादित होने के कारण लगभग 10 सालों से सड़क को बंद कर आवागमन बाधित कर दिया गया है। सड़क बंद होने से लोगों को आने जाने में परेशानी बढ़ गई है, ग्रीन चौक, मार्केट, स्टेशन रोड एरिया में जाने के लिए लोगों को राजेंद्र प्रसाद चौक अथवा रेलवे स्टेशन के सामने होकर जाना पड़ रहा है।     

विधायक के प्रयास से वर्षों से बंद सड़क पुनः खुलने की खबर मिलने पर सिंधी कॉलोनी के नागरिकों ने विधायक गजेन्द्र यादव से मिलकर उनकी लंबित मांग को गंभीरता से लेकर पूर्ण कराने पर उनका आभार जताये। इस दौरान पूर्व पार्षद नरेश तेजवानी, अटल गोदवानी, ईश्वर पंजाबी, बादल भवनानी, विनोद अरोरा, परमजीत राजपूत, संजय जैन, प्रफुल दीक्षित, ललित जैन सहित नागरिक उपस्थित रहे।