बेमेतरा। असल बात news. विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लेंजवारा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।...
बेमेतरा।
असल बात news.
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लेंजवारा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू उन्होंने 5 लाख रूपये की लागत से बनने वाले शासकीय उच्च माध्यमिक शाला में साइकिल स्टैंड निर्माण का भूमि पूजन किया एवं 5 लाख रुपये की लागत से कर्मा भवन निर्माण, 5 लाख रुपये की लागत से स्मार्ट क्लास भवन निर्माण तथा 10 लाख रूपये की लागत से साहू समाज सामाजिक भवन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर विकास की नींव रखी। इस प्रकार आज कुल ग्राम पंचायत लेंजवारा मे 25 लाख रुपये के विभिन्न विकाश कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया l वही 30 लाख रूपये की लागत से लेंजवारा मे महतारी सदन का निर्माण करवाया जा रहा है l वही मंडी बोर्ड से किसान सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृत प्रदान की गई है इस प्रकार कुल ग्राम पंचायत लेंजवारा को 75 लाख रूपये के विभिन्न विकाश कार्यों की सौगात मिल चुकी हैl
इस दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक श्री दीपेश साहू ने कहा कि वर्तमान सरकार की मंशा गांव, गरीब और किसान के विकास की है। प्रदेश में चल रही महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल रही है। उन्होंने आगे कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ-साथ राज्य की ओर से भी सहयोग प्रदान किया है। साथ ही, दो वर्षों से लंबित बोनस का भुगतान कर किसानों को राहत दी गई है। प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से 3100 रूपये की भाव से धान की खरीदी कर सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है। इसके अतिरिक्त उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को रसोई गैस की सुविधा दी जा रही है, जिससे उनके स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। विधायक साहू ने कहा कि यह सरकार वादों पर नहीं, कार्यों पर विश्वास करती है। आज ग्राम लेंजवारा में जो विकास कार्य प्रारंभ हुए हैं, वे इसी संकल्प का हिस्सा हैं। ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य अधूरा नहीं रहेगा।
इस दौरान कार्यक्रम मे अरुण साहू कार्यकारी अध्यक्ष दशरू साहू सुयश साहू मेहतरू साहू देवेंद्र साहू सुखराम साहू कैलास साहू ईश्वर साहू दीनदयाल साहू साहू बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि सामाजिक बंधु उपस्थित थे।