पाटन,दुर्ग . असल बात news. पाटन विकासखंड के ग्राम खोला में आज लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ.सांसद विजय बघेल ने ...
पाटन,दुर्ग .
असल बात news.
पाटन विकासखंड के ग्राम खोला में आज लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ.सांसद विजय बघेल ने इसका विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया. इस अवसर पर बोलते हुए सांसद श्री बघेल ने कहा कि हम अत्यंत सौभाग्यशाली है कि हम भारत देश में,बड़े परिवर्तनकारी युग में जी रहे हैं.देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं. उन्होंने महिलाओं में आई जागरूकता और सक्रियता की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी माताओ बहनो में,हमारे धर्म और संस्कारों के प्रति,जो जागरूकता है,निश्चित रूप से हम उसी से आज सुरक्षित है.
नई सरकार बनने के बाद पाटन विकासखंड में भी विकास कार्यों भी तेजी आ रही है. यहां ग्राम खोला में पक्की नाली निर्माण, ठाकुर देव मंदिर निर्माण, शीतला मंदिर जीर्णोद्धार, भाटापारा में सीसी रोड निर्माण इत्यादि कार्यों का भूमिपूजन किया गया है.यह कार्य लगभग 68 लाख रुपए की लागत से किए जाएंगे. कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल ने विभिन्न क्षेत्रों के समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिभाओं का यहां सम्मान भी किया.
समारोह में विशिष्ट अतिथि सुश्री मोना सेन अध्यक्ष छ ग राज्य के शिल्पकार कल्याण बोर्ड, कीर्ति नायक अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, विशिष्ट अतिथि कल्पना नारद साहू जिला पंचायत सदस्य कमलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, खेमलाल देशलहरा, लालेश्वर साहू सदस्य जनपद पंचायत पाटन,राजू लाल नेताम अध्यक्ष अनु जन ज जिला भिलाई, कमलेश साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल जामगांव आर ,नारद साहू युवा मोर्चा अध्यक्ष रेवती साहू पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत खोला बासीन पुष्प लता जांगड़े, डागा वर्मा, दुर्गेश वर्मा, पप्पू चंद्राकर भागवत चंद्राकर, अंजोर दास मारकंडे, लतेल ठाकुर श्रीमती टिकेश्वरी साहू, श्रीमती दंतेश्वरी कोसरे, श्रीमती लोकेश्वरी डाहरे, श्रीमती सोहद्रा नेताम, श्रीमती टिकेश्वरी साहू, श्रीमती तारनी भारती, श्रीमती खेलन कोसरे, बलिराम यादव पातीराम यादव मन्नू लाल यादव परमेश्वरी यादव, अय्यप्पा नायडू डॉक्टर चुरामन सिंह साहू, भुवन दास जांगड़े, वैशाखू यादव, चोख राम जांगड़े शाहिद बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे.
आभार प्रदर्शन उपसरपंच लक्ष्मण कोठारी ने किया.