Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सुनहरे पेटिंग से सजाये जा रहे है, निगम भिलाई के चौंक-चौराहे

असल बात न्यूज  सुनहरे पेटिंग से सजाये जा रहे है, निगम भिलाई के चौंक-चौराहे भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के प्रमुख चौंक-चौराहे, प्ल...

Also Read

असल बात न्यूज 

सुनहरे पेटिंग से सजाये जा रहे है, निगम भिलाई के चौंक-चौराहे



भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के प्रमुख चौंक-चौराहे, प्लाई ओवर ब्रिज के नीचे, अंडरब्रिज आदि जगहो पर आकर्षक पेटिंग करके दिवालों को सजाये जा रहे है। खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कलाकारों द्वारा यह पेटिंग किया जा रहा है। इस पेटिंग की विशेषता है कि यह लंबी अवधि तक चलेगा और पानी से घुलाई कर देने पर पुनः नये जैसे दिखने लगता है। वर्तमान में नेशनल हाईवे से लगे हुए नेहरू नगर चैंक, ब्रिज के नीचे सुपेला चैंक, प्लाई ओवर के खम्बो पर जन जागरूकता, पर्यावरण, स्वच्छता, वृक्षारोपण, प्राकृतिक सौंदर्य आदि को प्रतिबिम्बित करते हुए बनाया गया है। इसके पश्चात सभी जोन के प्रमुख चौंक-चौराहो जहां पर उपयुक्त स्थल मिलेगा, वहां पर पेटिंग की जायेगी।

कुछ स्थानों पर आते जाते राहगिरों द्वारा सेल्फी भी लिया जा रहा है। नगर निगम भिलाई द्वारा ऐसे लोगो को सचेत किया जाता है कि सेल्फी लेते समय यातायात नियमो का पालन करें। कहीं भी गाड़ी खड़ा करके सेल्फी न ले, इससे दुर्घटना होने की संभवना बनी रहती है। नगर को साफ-सुथरा स्वच्छ बनाने में नगर निगम भिलाई के साथ-साथ आम नागरिको की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, उन्हे भी ध्यान देना होगा। कि इस प्रकार का किये गये अच्छे कार्याे के नीचे कचरा न फेंकें, उसे खीरोचकर गंदा न करें।

नगर निगम भिलाई द्वारा सभी प्रकार के पोस्टर, बैनर लगाने वाले एजेंसियों को निर्देशित किया जाता है कि किसी भी व्यक्ति के कहने से कहीं पर भी बैनर, पोस्टर मत लगवावें। ऐसी जानकारी मिली है कि एजेंसियों को कार्य का आर्डर मिलने पर उन्ही के आदमीयों द्वारा बैनर, पोस्टर लगाया जाता है। जब तक लिखित में निगम का आदेश बैनर, पोस्टर लगाने के स्थल का नहीं होगा। तब तक कहीं पर भी बैनर, पोस्टर लगाना नगर निगम अधिनियम 1956 के तहत अवैध है। सीधे एजेंसी के आदमियों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज किया जाएगा। इसकी पुरी जिम्मेदारी एजेंसी की होगी। उनका गुमशता एवं ट्रेड लाईसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा। पुरे नगर के चौंक-चौराहो को बैनर पोस्टर लगाकर खराब किया जा रहा है। इससे दुर्घटना होने की पुरी संभावना बनी रहती है। सुनदरता के लिए लगाये गये स्ट्रीट लाईट भी खराब हो रहे है।