भिलाई,असल बात भिलाई नगर, वैशाली नगर विधानसभा के सभी 37 वार्डों में विधायक रिकेश सेन का डोर टू डोर कैंपेन आज से शुरू हो गया है। आज सुबह जुन...
भिलाई,असल बात
भिलाई नगर, वैशाली नगर विधानसभा के सभी 37 वार्डों में विधायक रिकेश सेन का डोर टू डोर कैंपेन आज से शुरू हो गया है। आज सुबह जुनवानी और खम्हरिया की गलियों में स्कूटी से पहुंचे विधायक ने लोगों से उनकी कुशलक्षेम जानते हुए समस्याएं पूछी और तत्काल निराकरण भी किया। इस दौरान निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और खम्हरिया वार्ड में सड़क, सफाई, पेयजलापूर्ति से संबंधित परेशानियों को सूचीबद्ध किया। विधायक रिकेश ने बताई जा रही समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
वैशाली नगर विधायक का ऐसा कहना है कि हम अगर डोर टू डोर कैंपेन चलाएंगे तो जनसमस्या को ज्यादा सुन सकेंगे इसीलिए आज वो वार्ड 1 खम्हरिया पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि आज मेरे द्वारा जुवानी और खम्हरिया में जनसमस्या डोर टू डोर पहुंच कर सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक हफ्ते के भीतर जहां रोड बनाना है वहां रोड, जहां लाइट लगाना है वहां लाइट, जहां अवैध रूप से शराब बिकने की शिकायतें आ रही हैं वहां तत्काल कार्यवाही हो। कुछ मोहल्ले की महिलाओं ने शिकायत करी कि आसामाजिक तत्व देर रात तक मोहल्ले के चौक चौराहे और खाली मैदान में जमघट लगा शोरगुल तथा नशे में हंगामा करते हैं। विधायक ने ऐसे सभी स्थलों को सूचीबद्ध कर स्मृति नगर पुलिस को तत्काल ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
वार्ड में कई स्थानों पर डोम शेड की मांग भी की गई है। विधायक रिकेश ने आश्वस्त किया कि इस दिशा में भी शीघ्र पहल वो करेंगे। विधायक सेन ने बताया कि मेरी यह पहल निरंतर जारी रहेगी। जब तक मैं अपने वैशाली नगर विधानसभा को स्वच्छ सुंदर नहीं बना लेता, मैं रुकने वाला नहीं हूं। लगातार मैं अपने वैशाली नगर के लिए कार्य कर रहा हूं और मुझे पूरा विश्वास है जल्द से जल्द हम सब मिलकर वैशाली नगर विधानसभा को एक स्वच्छ और सुंदर विधानसभा के स्वरूप में देखेंगे।
भिलाई,असल बात