कवर्धा,असल बात दिनांक 19.04.2025 को श्री सुयश धर दीवान, उपवनमण्डलाधिकारी, पंडरिया के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में श्री महेन्द्र कुमार ज...
कवर्धा,असल बात
दिनांक 19.04.2025 को श्री सुयश धर दीवान, उपवनमण्डलाधिकारी, पंडरिया के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में श्री महेन्द्र कुमार जोशी, वन परिक्षेत्र अधिकारी, पंडरिया (पूर्व) एवं श्रीमति पल्लवी गंगबेर, परिक्षेत्र अधिकारी, पंडरिया (पश्चिम) के कुशल नेतृत्व में वन परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) एवं (पश्चिम) के वन अमला की संयुक्त टीम गठित कर मुखबीर की सूचना पर सर्च वारन्ट क्रमांक 01 द्वारा पंडरिया नगर पालिका के क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 समरूपारा में भागीरथी सत्यम वल्द भगऊ सत्यम के निवास पर सर्च कर अवैध रूप से संग्रहित किये गये सागौन प्रजाति के 253 नग = 1.205 घ.मी. काष्ठ (कीमत रूपये 93,382.00) जप्त किया गया।
इसी कड़ी में सर्च वारन्ट क्रमांक 02 द्वारा पंडरिया नगर पालिका के क्षेत्र अंतर्गत सतीश नगर में राहुल पिता लेखराज बंजारे के निवास पर सर्च कर अवैध रूप से संग्रहित किये गये सागौन प्रजाति के 05 नग = 0.013 घ.मी. काष्ठ (कीमत रूपये 912.00) जप्त किया गया। वन अमला के द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1) ख धारा 52, काष्ठ चिरान अधिनियम धारा 4 (क) बिना अनुमति आरामशीन उपयोग करना के अनुसार जप्ती की कार्यवाही किया जाकर क्रमशः वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20039/25 दिनांक 19.04.2025 एवं वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20719/01 दिनांक 19.04.2025 दर्ज किया गया।
उक्त कार्यवाही में श्री चैनदास खुटियाले, श्री सुनील सोनी, श्रीमति इन्द्रावति बैगा, उपवनक्षेत्रपाल, श्री संतोष सिंह साकत, श्री अरूण कुमार दुबे, श्री दिलीप कुमार चन्द्राकर, श्री सुभाष चन्द्र भारद्वाज, श्री रवि मरकाम, श्रीमति शिवकुमारी जोशी, वनपाल, श्री सुदर्शन साहू, श्री पुनाराम धुर्वे, श्री राम सिंह साहू, श्री अमरवीर सिंह मरकाम, श्री श्रीराम गुप्ता, श्री जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर, श्री मनोज कुमार धुर्वे, श्री विष्णु सिंह धुर्वे, श्री राम सिंह दीक्षित, श्री विनोद भास्कर, श्री तारकेश यादव, श्री अजीत कुमार पाल, कु. उमेश्वरी श्याम, कु. जयश्री कौशल, वनरक्षक उपस्थित रहे। जांच कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
असल बात,न्यूज