भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको के बी ए के छात्र कुशल पटेल ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की टीम से ...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको के बी ए के छात्र कुशल पटेल ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की टीम से यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे शानदार प्रदर्शन करते हुए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को पुरुष वर्ग में पहली बार सिल्वर मैडल प्राप्त करने का गौरव दिलाया.
ज्ञात हो की गोल्ड ओर सिल्वर मैडल जितने वाले दोनों ही खिलाड़ी कुल 640 किलोग्राम वजन उठाये थे पर तकनिकी कारणों से कुशल पटेल को सिल्वर मैडल से संतोष करना पड़ा जबकि इंटर कालेज टूर्नामेंट में कुशल पटेल लगातार 2 वर्षो से सर्वश्रेष्ठ पॉवर लिफ्टर ( स्ट्रागमेन ) का ख़िताब स्वर्ण पदक के साथ जितने में कामयाब रहा हैँ कुशल पटेल के इस गौरवपूर्ण प्रदर्शन कर सिल्वर मैडल जितने पर गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमेन श्री आई पी मिश्रा, श्री शकराचार्य एजुकेशनल कैंपस के डायरेक्टर डा दीपक शर्मा, डा मोनिशा शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य डा हंसा शुक्ला, क्रीड़ा अधिकारी एम एम तिवारी एवं समस्त स्टॉफ ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित की है