Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अंतराज्यीय गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढे

असल बात न्यूज  अंतराज्यीय गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढे   उड़ीसा से  गांजा लेकर भिलाई नगर आये तीन तस्कर सहित दो स्थानीय तस्करो को पकड़ने मे म...

Also Read

असल बात न्यूज 

अंतराज्यीय गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढे  

उड़ीसा से  गांजा लेकर भिलाई नगर आये तीन तस्कर सहित दो स्थानीय तस्करो को पकड़ने मे मिली सफलता

उड़ीसा से ट्रेन के माध्यम से बैग मे गांजा लाकर करते थे भिलाई , दुर्ग क्षेत्र  मे  बिक्री  

आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ 7 अलग अलग पैकेटो मे रखे 7.055 किलोग्राम गांजा , बिक्री रकम 2400 रुपये ,घटना मे प्रयुक्त कार , 6 नग मोबाईल फोन , इलेक्ट्रानिक तौल मशीन सहित कुल 135000 रुपये की संपत्ती जब्त 

3 उड़ीसा निवासी तथा 2 दुर्ग निवासी सहित कुल 5 आरोपी गिरफ्तार

थाना भिलाई नगर पुलिस की कार्यवाही

 
भिलाई नगर। मादक पदार्थो के अवैध कारोबार , नशीली दवाईयों , गांजा तस्करी , खरीदी / बिक्री जैसे सुखे नशे के कारोबार करने वालो के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिये जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) द्वारा निर्देश दिया गया है | जिसके परिपालन मे श्री सुखनंदन राठौर (रापुसे.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग  एवं श्री सत्य प्रकाश तिवारी (रापुसे.) नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व मे टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों / संदेहियों के उपर सतत निगरानी रखी जा रही थी , पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये थे इसी दौरान दिन सोमवार को विशेष सूत्रो से सूचना प्राप्त  हुआ कि, हास्पिटल सेक्टर निवासी सोनु ठाकुर अपने साथियों के साथ एक सफेद रंग के मारुति 800 कार मे नशीला पदार्थ  (गांजा) की खरीदी बिक्री करने हेतु महाराणा प्रताप भवन के पीछे रेलवे स्टेशन रोड सीनू डेली नीड्स सेक्टर 7 भिलाई के पास एकत्र होकर मारुति 800 वाहन मे बैठा हुआ है। जिसकी सूचना पर टीम द्वारा एनडीपीएस. एक्ट के प्रावधानो के मुताबिक मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत करवाकर, गवाहन को थाना तलब कर ,हमराह स्टाफ एवं गवाहन के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर एक सफेद रंग की कार मे बैठे  सोनु ठाकुर , सोम चंदेल , दिलीप कुमार भोई , प्रेमराजकुमुरा , कोडरधर पात्रो को पकड़ा गया जिनसे पुछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा बताया गया कि, कोदड़धर पात्रा अपने साथी प्रेमराज कुमुरा एवं दिलीपचंद भोई के साथ मिलकर गांजा को अलग अलग थैले मे रखकर ट्रेन से भिलाई नगर रेलवे स्टेशन आता था जिसे लेने के लिये  सोनु ठाकुर एवं सोम चंदेल आकर कार से उतई लेकर जाते थे जिसके बाद उतई एवं भिलाई मे विक्रय कर देते थे। आरोपीगणो के द्वारा उड़िसा से लाये गये  गांजा कार मे रखकर रेलवे स्टेशन भिलाई नगर के पास कार मे बैठकर  खरीदी बिक्री का हिसाब किताब करना करने हेतु एकत्रित होना बताया गया जिनके  कब्जे से एक सफेद रंग की मारुति 800 कार क्रमांक  CG 07 ZD 3848 के अंदर रखे एक सफेद रंग की बोरी के अंदर अलग अलग 7 पैकेट मे रखे मादक द्रब्य गांजा 7.48 किलोग्राम बोरी सहित व शुद्ध गांजा वजनी 7.055 किलोग्राम एवं मादक पदार्थ खरीदी बिक्री के नगदी रकम 2400 रुपये 6 नग मोबाईल फोन, एक एटीएम कार्ड एक पेन कार्ड एवं इलेक्ट्रानिक तौल मशीन जुमला कीमती 135000 रुपये को इनके संयुक्त कब्जे से जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया मौके पर विधिवत अपराध के तहत कार्यवाही कर अग्रीम कार्यवाही थाना भिलाई नगर से की जा रही है। 

उक्त कार्यवाही मे सउनि. राजेशमणी सिंह प्र. आर. प्रेम कुमार सिंह , रोशन सिंह आर. गजेन्द्र साहू, हेमेन्द्र कुर्रे , इसरार अहमद  , तोषण चन्द्राकर , मनोज महोबे  की उल्लेखनीय भुमिका रही है।