असल बात न्यूज अंतराज्यीय गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढे उड़ीसा से गांजा लेकर भिलाई नगर आये तीन तस्कर सहित दो स्थानीय तस्करो को पकड़ने मे म...
असल बात न्यूज
अंतराज्यीय गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढे
उड़ीसा से गांजा लेकर भिलाई नगर आये तीन तस्कर सहित दो स्थानीय तस्करो को पकड़ने मे मिली सफलता
उड़ीसा से ट्रेन के माध्यम से बैग मे गांजा लाकर करते थे भिलाई , दुर्ग क्षेत्र मे बिक्री
आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ 7 अलग अलग पैकेटो मे रखे 7.055 किलोग्राम गांजा , बिक्री रकम 2400 रुपये ,घटना मे प्रयुक्त कार , 6 नग मोबाईल फोन , इलेक्ट्रानिक तौल मशीन सहित कुल 135000 रुपये की संपत्ती जब्त
3 उड़ीसा निवासी तथा 2 दुर्ग निवासी सहित कुल 5 आरोपी गिरफ्तार
थाना भिलाई नगर पुलिस की कार्यवाही
टीम द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों / संदेहियों के उपर सतत निगरानी रखी जा रही थी , पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये थे इसी दौरान दिन सोमवार को विशेष सूत्रो से सूचना प्राप्त हुआ कि, हास्पिटल सेक्टर निवासी सोनु ठाकुर अपने साथियों के साथ एक सफेद रंग के मारुति 800 कार मे नशीला पदार्थ (गांजा) की खरीदी बिक्री करने हेतु महाराणा प्रताप भवन के पीछे रेलवे स्टेशन रोड सीनू डेली नीड्स सेक्टर 7 भिलाई के पास एकत्र होकर मारुति 800 वाहन मे बैठा हुआ है। जिसकी सूचना पर टीम द्वारा एनडीपीएस. एक्ट के प्रावधानो के मुताबिक मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत करवाकर, गवाहन को थाना तलब कर ,हमराह स्टाफ एवं गवाहन के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर एक सफेद रंग की कार मे बैठे सोनु ठाकुर , सोम चंदेल , दिलीप कुमार भोई , प्रेमराजकुमुरा , कोडरधर पात्रो को पकड़ा गया जिनसे पुछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा बताया गया कि, कोदड़धर पात्रा अपने साथी प्रेमराज कुमुरा एवं दिलीपचंद भोई के साथ मिलकर गांजा को अलग अलग थैले मे रखकर ट्रेन से भिलाई नगर रेलवे स्टेशन आता था जिसे लेने के लिये सोनु ठाकुर एवं सोम चंदेल आकर कार से उतई लेकर जाते थे जिसके बाद उतई एवं भिलाई मे विक्रय कर देते थे। आरोपीगणो के द्वारा उड़िसा से लाये गये गांजा कार मे रखकर रेलवे स्टेशन भिलाई नगर के पास कार मे बैठकर खरीदी बिक्री का हिसाब किताब करना करने हेतु एकत्रित होना बताया गया जिनके कब्जे से एक सफेद रंग की मारुति 800 कार क्रमांक CG 07 ZD 3848 के अंदर रखे एक सफेद रंग की बोरी के अंदर अलग अलग 7 पैकेट मे रखे मादक द्रब्य गांजा 7.48 किलोग्राम बोरी सहित व शुद्ध गांजा वजनी 7.055 किलोग्राम एवं मादक पदार्थ खरीदी बिक्री के नगदी रकम 2400 रुपये 6 नग मोबाईल फोन, एक एटीएम कार्ड एक पेन कार्ड एवं इलेक्ट्रानिक तौल मशीन जुमला कीमती 135000 रुपये को इनके संयुक्त कब्जे से जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया मौके पर विधिवत अपराध के तहत कार्यवाही कर अग्रीम कार्यवाही थाना भिलाई नगर से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे सउनि. राजेशमणी सिंह प्र. आर. प्रेम कुमार सिंह , रोशन सिंह आर. गजेन्द्र साहू, हेमेन्द्र कुर्रे , इसरार अहमद , तोषण चन्द्राकर , मनोज महोबे की उल्लेखनीय भुमिका रही है।