अच्छे कार्य के लिए, जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान जरूरी, एक का सम्मान होने से दूसरे जनप्रतिनिधि को भी वैसे ही बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मि...
अच्छे कार्य के लिए, जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान जरूरी, एक का सम्मान होने से दूसरे जनप्रतिनिधि को भी वैसे ही बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है= सांसद विजय बघेल
दुर्ग .
असल बात news.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि किसी को भी सम्मान मिलने से नई सकारात्मक ऊर्जा आती है.इससे अपने कार्य को और बेहतर करने की भावना जागृत होती है. उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान होना चाहिए.एक जनप्रतिनिधि का सम्मान होता है तो दूसरे जनप्रतिनिधियों को भी बेहतर कार्य करने,अच्छी सेवा देने का की प्रेरणा मिलती है.
सांसद विजय बघेल ने यहां महिलाओं की शिक्षा कल्याण और विकास के लिए कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्था मीरा के श्याम द्वारा आयोजित मोर मुखिया महोत्सव 2025 समारोह में बोलते हुए उक्ताशय के उद्गार व्यक्त किए. उन्होंने यहां कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जनप्रतिनिधियों के सामने भी नई चुनौतियां आ रही हैं. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को सभी के एकसमान हित में सेवाभावना के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें, जनसेवा के कार्य करने की जिम्मेदारी मिली है तो हमें कहीं भेदभाव करने से भी बचना चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने जिले में पंचायत क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सरपंचों का संस्था की तरफ से सम्मान भी किया.
स्वयंसेवी संस्था मीरा के श्याम ने दुर्ग जिले में पंचायत क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले सरपंचों, पंचो और ग्राम पंचायत का सम्मान करने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए चार अवार्ड भी घोषित किए गए हैं.स्वच्छता,डिजिटलीकरण, वृक्षारोपण तथा सर्वाधिक रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों को ये पुरस्कार दिए जाएंगे. कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के विधायक श्री ललित चंद्राकर भी उपस्थित थे. विधिवत पूजा अर्चना के साथ अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन कहा कि किसी स्वयंसेवी संस्था के द्वारा गांव का विकास कैसे हो, ग्रामीणों का विकास कैसे हो सकता है, गांव, समृद्धशाली आत्मनिर्भर कैसे बन सकता है.वहां सुशासन कैसे आ सकता है. वहां हमारे संस्कार कैसे सुरक्षित और सुरक्षित रखे जा सकते हैं इस दिशा में इस स्वयंसेवी संस्था ने कार्य करने का बीड़ा उठाया है. समाज की सेवा करने वाले ऐसे कार्य करना बहुत ही सराहनीय प्रयास है. उन्होंने कहा कि हमारा देश गांवों का देश है. गांव में 80% आबादी किसानों की है. गांव में रहने वाले हमारे पूर्वज अंतर्यामी थे. वे सभी चीजों का पूर्वानुमान कर लेते थे कि कौन सी बातें गलत है और कौन सही है. आज गांव में भी शहरी क्षेत्र की बुराइयां आ गई है. परिस्थितियों बदल जाने से गांवों की चुनौतियां भी बढ़ गई है. ग्राम पंचायत स्तर का चुनाव भी काफ़ी खर्चीला हो गया है.ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने की चुनौतियां भी बढ़ती जा रही है.
उन्होंने कहा कि मीरा के श्याम संस्था ने ग्राम पंचायतों के बीच अपनी प्रतियोगिताओं से जो प्रतिस्पर्धा शुरू की है उससे उनका विश्वास है कि गांव में गुणवत्तापूर्ण कार्य होते देखेंगे. पंचायत पदाधिकारियों में नई ऊर्जा का संचार होगा. उन्होंने वहीं सभी उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के संरक्षण के लिए भी काम करने का आव्हान किया.
कार्यक्रम में विशेष अतिथि दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा हमारे नेताओं पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास का स्वप्न देखा है. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इसी दिशा मैं लगातार काम कर रहे हैं. इसके लिए लगातार नई योजनाये बनाई जा रही है. ऐसी योजना के चलते आज देश में भ्रष्टाचार काफी कम हो गया है. सरकारी योजनाओ का लाभ आम जनता तक पहुंचने लगा है. कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति ने संस्था के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी.
इस अवसर पर सर्वश्री शरद वर्मा, डागेश्वर परगनिया, कु वेणु वर्मा, घनश्याम बंछोर, मंजू वर्मा,खेमन सिँह बंछोर, ज्योति बंछोर,यीशु प्रसाद बंछोर,सहितग्राम पंचायतों के सरपंच पंचगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.