Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कबीरधाम पुलिस का वार्षिक निरीक्षण संपन्न, पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज श्री दीपक कुमार झा ने परेड की सलामी ली, उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों को किया पुरस्कृत

दुर्ग,असल बात पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, श्री दीपक कुमार झा दो दिवसीय दौरे पर कबीरधाम जिले में प्रवास पर हैं। इस क्रम में दिनांक 10...

Also Read

दुर्ग,असल बात




पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, श्री दीपक कुमार झा दो दिवसीय दौरे पर कबीरधाम जिले में प्रवास पर हैं। इस क्रम में दिनांक 10.04.2025 को उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक कार्यालय/थाना सहसपुर लोहारा का वार्षिक निरीक्षण किया।

दौरे के दूसरे दिन, दिनांक 11.04.2025 को प्रातः 08:00 बजे न्यू पुलिस लाइन कवर्धा स्थित रक्षित केंद्र में निरीक्षण परेड का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक श्री झा द्वारा परेड की सलामी ली गई। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह एवं सेकेंड कमांडर उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों के टर्नआउट एवं अनुशासन का सूक्ष्म निरीक्षण किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को मौके पर ही पुरस्कृत किया।

निरीक्षण उपरांत श्री झा ने वाहन शाखा सहित शस्त्रागार, स्टोर शाखा, रीडर शाखा, एम.टी. शाखा, मोहर्रिर कक्ष का बारीकी से अवलोकन किया। तत्पश्चात पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में दरबार का आयोजन हुआ।

दरबार में अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कबीरधाम जिले में सभी शाखाओं का रखरखाव अनुकरणीय है। जहां अन्य स्थानों पर निरीक्षण में कई प्रकार की कमियां प्रकट होती हैं, वहीं कबीरधाम में व्यवस्थाएं संतोषजनक एवं सराहनीय पाई गईं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल सहित राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में टीम भावना से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और पूरी कबीरधाम पुलिस को बधाई दी।


उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह देते हुए नियमित व्यायाम, योग अथवा खेल गतिविधियों को दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नवीन भारतीय न्याय संहिता (BNS) सहित अन्य नए विधिक प्रावधानों की जानकारी प्रत्येक पुलिसकर्मी को होनी चाहिए, जिससे पीड़ितों को समयबद्ध न्याय और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

दरबार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से व्यक्तिगत तथा विभागीय समस्याएं पूछी गईं, जिनका यथासंभव समाधान वरिष्ठ कार्यालय से समन्वय कर शीघ्र कराने का आश्वासन दिया गया। साथ ही, नवीन कानूनों के प्रशिक्षण प्राप्त वरिष्ठ आरक्षकों को विवेचना संबंधी दायित्व सौंपने और सभी को बेहतर कार्यप्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया।

उन्होंने निर्देश दिया कि थानों में आने वाले फरियादियों से सहज, संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार किया जाए तथा उनकी शिकायतों का निष्पक्ष रूप से निराकरण सुनिश्चित किया जाए। समापन पर उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल, डीएसपी श्री संजय ध्रुव, एसडीओपी बोडला श्री अखिलेश कौशिक, एसडीओपी लोहारा  श्री प्रतीक चतुर्वेदी, एसडीओपी पंडरिया श्री भूपत सिंह धनेश्रि, एसडीओपी कवर्धा श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर, प्रशिक्षु डीएसपी श्री सिद्धार्थ सिंह सहित कबीरधाम जिले के समस्त पुलिस अधिकारी व बड़ी संख्या में जवान उपस्थित रहे।

असल बात,न्यूज