Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


माता भवानी की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, बस्तर महाराजा सपत्नीक पूजा और अनुष्ठान में शामिल हुए

  बस्तर . असल बात news.   नवरात्रि के पावन अवसर पर पांचवे दिन प्राचीन मुख्य हिंगलाज माता मूल सिद्धपीठ पर माता भवानी की प्राण प्रतिष्ठा संपन्...

Also Read



 बस्तर .

असल बात news.  

नवरात्रि के पावन अवसर पर पांचवे दिन प्राचीन मुख्य हिंगलाज माता मूल सिद्धपीठ पर माता भवानी की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई| इससे पूर्व माता ने नगर भ्रमण किया. नागर ब्राह्मण के दौरान माता की डोली का सभी ग्रामीण, भक्तजनों महिलाओं ने चौकी, कलश सजा आरती उतारकर स्वागत किया|बस्तर महाराजा सपत्नीक इस पूजा और अनुष्ठान में शामिल हुए. 

 माता की  भव्य दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. भक्तजनों ने माता जी श्रृंगार पूजन किया  और ठाकुर अजय सिंह बैंस के निवेदन पर नव विवाहित बस्तर महाराजा सपत्नीक नववधू  बहुरानी महारानी साहेब भुवनेश्वरी देवी के साथ अनुष्ठान में सम्मिलित होकर मंदिर का शिखर कलश चढ़ा कर माता देवी का प्रथम पूजन कर  आम जनता के लिए लोकार्पित किया| 

ज्ञात हो कि संयोगवश चैत्र नवरात्रि चतुर्थी की तिथि बस्तर के देवस्वरूप पूर्व महाराज प्रवीर चंद्र भंजदेव की हत्या की भी पुण्य तिथि  है अतः उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई|  रियासत कालीन बैंस मालगुजार परिवार के इस मंदिर के लोकार्पण  में शिरकत कर नव वधु महारानी भुवनेश्वरी देवी ने बस्तर  की जनता के साथ अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की| जिनका ग्रामीणों, पुजारी सेवादार, मांझी, चालाकी, पुजारी सहित बैंस परिवार के वरिष्ठ ठाकुर अनिल सिंह बैस, मुख्य यजमान श्री सतेंद्र सिंह बैस श्रीमती स्नेहलता बैस पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री मोहन सिंह बैंस, श्री ठाकुर अजय सिंह बैस,नेहा देवांगन, श्रीमती रंजना देवांगन, सिंह बैस, अर्जुन पुजारी, चैन पुजारी समस्त पुजारी परिवार उपस्थिति थे.