बेमेतरा . असल बात न्यूज़. साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घोंटवानी मे साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती हर्षोल्...
बेमेतरा .
असल बात न्यूज़.
साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घोंटवानी मे साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में साजा विधायक ईश्वर साहू शामिल हुए। विधायक ईश्वर साहू ने भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान पूरा परिसर “भक्त माता कर्मा की जय” के जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर विधायक ईश्वर साहू ने कहा, “भक्त माता कर्मा सिर्फ एक धार्मिक व्यक्तित्व नहीं थीं, बल्कि वे समाज सुधार, भक्ति और सेवा की प्रतीक थीं। उन्होंने समर्पण, निष्ठा और परोपकार का जो आदर्श प्रस्तुत किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। साहू समाज ने हमेशा अपने कर्मठता, परिश्रम और त्याग से समाज को आगे बढ़ाया है, और माता कर्मा की शिक्षाएं हमें इसी मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आज की यह पावन जयंती हमें माता कर्मा के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। हम सभी को उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए।”
इस अवसर पर विधायक ईश्वर साहू ने कहा “साहू समाज देश का सबसे बड़ा और संगठित समाज है, जो अपने परिश्रम, कर्मठता और समाजसेवा के लिए जाना जाता है। यह समाज न केवल अपनी एकता के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा—आज मैं इस मंच पर आपके आशीर्वाद और सहयोग से बैठा हूं। आप सभी के समर्थन और युवा, महिलाओं, नौजवानों के सहयोग से मुझे साजा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह समाज की शक्ति और एकता का प्रमाण है।