Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


थाना कुम्हारी क्षेत्र में दरम्यानी रात हुए हत्या का खुलासा

असल बात न्यूज  थाना कुम्हारी क्षेत्र में दरम्यानी रात हुए हत्या का खुलासा दुर्ग पुलिस की तत्परता से आरोपी 24 घंटे के भीतर पुलिस की गिरफ्त मे...

Also Read

असल बात न्यूज 

थाना कुम्हारी क्षेत्र में दरम्यानी रात हुए हत्या का खुलासा

दुर्ग पुलिस की तत्परता से आरोपी 24 घंटे के भीतर पुलिस की गिरफ्त में

थाना कुम्हारी एवं एसीसीयू की टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही

गांव का ही रहने वाला युवक निकला आरोपी

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

दुर्ग। थाना कुम्हारी क्षेत्र में दरम्यानी रात को एपेक्स हॉस्पिटल कुम्हारी से प्राप्त अस्पताली मेमो पर मृतक भागवत मारकण्डे पिता स्व. ईतवारी मारकण्डे उम्र 55 वर्ष का मर्ग कायम किया गया। जिसमें डॉक्टर द्वारा मृतक को ब्राड डेथ के साथ उसके शरीर में चोट के निशान लेख किये थे, रात्रि होने से घटना स्थल को सुरक्षित किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। प्रथम दृष्टया अपराध का होना पाये जाने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के द्वारा अज्ञात आरोपी की धरपकड़ करने हेतु निर्देषित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री सुखनंदन राठौर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री हरीष पाटिल (रापुसे) व उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अजय सिंह(रापुसे) के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी इंचार्ज डी.एल. साहू के नेतृत्व में थाना एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम को मामला पतासाजी हेतु निर्देषित किया गया। घटना स्थल मुवायना तथा मृतक के घर के आसपास गली मोहल्ला चौक चौराहे में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें घटना समय दरम्यान रात्रि लगभग 11.45 से 12.40 के बीच एक युवक हाथ में चाकू लेकर दौड़ता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की टीम द्वारा उक्त फुटेज को दिखाकर गांव के लोगों से पूछताछ की गई। जिसे जयदीप साहू पिता रमेश साहू उम्र 24 वर्ष पता रामपुर चोरहा के रुप में पहचाना गया। उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तो वह बताया कि ग्राम रामपुर चोरहा में ही मृतक के पड़ोस के मोहल्ले में रहता है। घटना रात्रि को वह खाना खाकर मृतक के घर की ओर टहलने निकला था। तब मृतक उसको देखकर मां बहन की गंदी गंदी गांलिया बकने लगा, आरोपी ने जब उसे समझाया तो उसके द्वारा उसे और भी गांलिया देने लगा। आरोपी ने बताया कि उस समय मृतक शराब के नषे में अंधाधुंध गांलिया बक रहा था। जिसे क्रोधित होकर आरोपी अपने घर गया और घर में रखे चाकू को लाकर मृतक के कमरे में दाखिल होकर अंधाधुंध उस पर चाकू से वार किया। जिससे मृतक के गला, और पीठ में प्राणघातक चोटे आई। मृतक को निष्चेत अवस्था में छोड़कर वह वहां से भाग गया। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खुर्सीपार निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, थाना प्रभारी कुम्हारी  इंचार्ज उप निरीक्षक डी.एल. साहू,  सउनि सुभाष बोरकर, आरक्षक 534 जी. किरण, 1602 युगल किशोर, 444 लेखराज निषाद, 1045 पुष्पेन्द्र चौर्गे, एवं एसीसीयू टीम से सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्र आर शागीर खान क्र 1777, आरक्षक राकेश चौधरी क्र 252, आर. भावेश पटेल क्र 1244 आरक्षक राकेश अन्ना क्र, आर. गुनित  की उल्लेखनीय भूमिका रही है।