असल बात न्यूज नंदनी रोड से आगे के कैनाल रोड निर्माण हेतु मार्किंग शुरू किया गया नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी के दल द्वारा भिलाई नगर। नगर निगम...
असल बात न्यूज
नंदनी रोड से आगे के कैनाल रोड निर्माण हेतु मार्किंग शुरू किया गया नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी के दल द्वारा
भिलाई नगर। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 4 में निर्मित कैनाल रोड आज आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहां के निवासियों के लिए और बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहा है। उसी को देखते हुए नंदिनी रोड से आगे के लिए कैनाल रोड का निर्माण शुरू किया जा रहा है। उसी को बनाने के लिए कैनाल रोड के के ऊपर हुए अवैध कब्जों पर नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी विभाग की द्वारा संयुक्त अभियान चला करके मार्किंग किया जा रहा है। मार्किंग के पहले सबको नोटिस देकर के सूचित कर दिया गया था। वहां रहने वाले लोगों का भी कहना है कैनाल रोड शीघ्र बन जाए, जिससे जैसा लाभ खुर्सीपार के लोग उठा रहे हैं वैसे ही सुविधा हम लोगों को मिले। इसलिए आज सुबह 8:00 बजे से मार्किंग करने का अभियान चलाया गया। यह अभियान आगे भी चलेगा। कैनाल रोड के चौड़ाई 24 मीटर का रहेगा, 12 12 फीट पर डिवाइडर होगा। उसी के कअनुसार मार्किंग किया जा रहा है। बहुत ही खूबसूरत आकर्षक कैनाल रोड बनेगा, जो हजारों लोगों के लिए सुविधा का साधन बन जाएगा। जिसे अवंती बाई चौक तक पहुंचना है उसके लिए 5 से 6 किलोमीटर का रास्ता काम हो जाएगा और में हाईवे पर से दबाव भी काम हो जाएगा। इसी उद्देश्य से पुराने केनाल के ऊपर हुए अवैध कब्जे को रोड के चौड़ाई के अनुसार मार्किंग मार्किंग किया जा रहा है। नगर निगम भिलाई द्वारा अवैध कब्जा हटा करके पीडब्ल्यूडी को प्रदान कर दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा वहां पर कैनाल के ऊपर सड़क बनाया जाएगा, नीचे पाइप लाइन बिछाया जाएगा जिसके माध्यम से पानी का निकासी होगा ऊपर से सड़क बनेगी। दोनों तरफ डिवाइडर होगा, लाइटिंग होगी खूबसूरत पेड़ लगाए जाएंगे। इसके साथ ही उधर रहने वाले लोगों के लिए भी बहुत सुविधाजनक हो जाएगा। आज कैनाल रोड का जो मार्किंग हुआ है, वह नंदनी रोड चौरसिया होटल शीतला कंपलेक्स से शुरू होकर 18 नंबर रोड नेहरू चौक तक कर किया गया है। ज्यादातर लोगों द्वारा खुशी व्यक्त की जा रही थी। कुछ लोग विरोध कर रहे थे उन्हें समझा दिया गया वह अभी मान गए। मार्किंग के दौरान जोन आयुक्त सतीश यादव, सहायक अभियंता नितेश मेश्राम, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर शबनम निशा एवं उनकी टीम, सहायक राजस्व अधिकारी वसंत देवांगन, जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी वीरेंद्र बंजारे, श्याम ठाकुर, रोहित यादव, दुर्गामोहन पाढी, राहुल राजपूत, मोहन यादव, जयंत मेश्राम आदि उपस्थित रहे। जनसंपर्क विभाग, नगर पालिक निगम, भिलाई।