दुर्ग। असल बात news. गर्मी के दिन आ रहे हैं तो, लोगों को रास्ते में पेयजल उपलब्ध कराने विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा प्रयास किया जा र...
दुर्ग।
असल बात news.
गर्मी के दिन आ रहे हैं तो, लोगों को रास्ते में पेयजल उपलब्ध कराने विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा प्रयास किया जा रहा हैं.हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर ओजस महिला समिति के द्वारा रिसाली में प्याऊ का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में लोगों को शर्बत वितरण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समिति की संरक्षक श्रीमति रजनी विजय बघेल ने श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कर,फीता काट कर प्याऊ का शुभारंभ किया। वहां विशेष रूप से पूर्व पार्षद उपासना साहू भी उपस्थिति थी।
समिति ने मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने प्याऊ को शुरू किया है।कार्यक्रम में पूर्व मण्डल अध्यक्ष शेलेंद्र शैंडे ,भानू रॉव,रमेश शर्मा संस्कृति वर्मा,समिति की अध्यक्ष ललिता सिह, अनीमा सिंह अर्चना सर्राफ़, आरती सर्राफ़ अल्का शर्मा संजय सिंह सुनीता सिंह, संजू शुक्ला, संध्या मण्डलौई ,नीलू ठाकुर ,रूची सिंह ,स्वाति परमार ,अंजली बिसेन ,मनीषा सिन्हा ,मंज़ू सॉवंता ,सुमन सिंह पर्णिता शर्मा ,कल्याणी देवांगन हर्षिता , ईश्वरी ,पूर्णिमा सौनी ,सुनीता सोनी उपस्थित थी.
समिती की सदस्यों ने लोगों को शर्बत वितरित किया। अतिथियों का पूष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया ।उन्होंने भी ने व समाज सेविका श्रीमति रजनी विजय बघेल ने समिती को सेवा कार्य की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे समाजसेवी कार्य में उनका हर संभव सहयोग रहेगा। अध्यक्ष ललिता सिहं के दुवारा सभी को धन्यवाद दिया गया। आभार व्यक्त किया सुषमा सिंह ने किया।