असल बात न्यूज निगम की विशेष सम्मिलन में हुए चर्चा अनुसार छावनी चौक होगी गौ-माता चौक गाय की प्रतिमा स्थापित तथा चौक का होगा सौंदर्यकरण महापौ...
असल बात न्यूज
निगम की विशेष सम्मिलन में हुए चर्चा अनुसार छावनी चौक होगी गौ-माता चौक
गाय की प्रतिमा स्थापित तथा चौक का होगा सौंदर्यकरण महापौर ने किया स्थल अवलोकन तथा दिए आवश्यक निर्देश
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई की 27 मार्च 25 को हुई विशेष सम्मिलन की बैठक में महापौर नीरज पाल ने अपने बजट अभिभाषण बताया था कि श्री शंकराचार्य जी महाराज ने 10मार्च 24 देश व्यापी गौ माता के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सुबह 10 बजे दिए गये धरने में भाग लेकर छावनी चौक में धरने पर बैठे थे और धोषणा किये थे कि निगम का सदन इस चौक का नाम गौ माता के नाम पर नामकरण कर सौदर्यकरण किये जाने का स्वीकृति प्रदान करें। महापौर के इस प्रस्ताव को सदन ने स्वीकृति प्रदान किया गया था।
छावनी चौक के सौदर्यकरण किये जाने हेतु जोन दो के राजस्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण किया जा चुका है। जिसका स्थल अवलोकन शनिवार को महापौर नीरज पाल, जोन आयुक्त यशा लहरे, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे सहायक अभियंता अर्पित बंजारे ने किया। महापौर ने मौका स्थल पर प्रभावित होने वाले परिवार को आश्वस्त किया कि प्रभावित लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यवस्थापन किया जाएगा।
श्री पाल ने स्थल पर उपस्थित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए और शीघ्र कार्य प्रारंभ करने को कहा है।