कबीरधाम,असल बात जिले में ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों का उल्लंघन कर आम जनजीवन को परेशान करने वालों के खिलाफ कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्यवा...
कबीरधाम,असल बात
जिले में ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों का उल्लंघन कर आम जनजीवन को परेशान करने वालों के खिलाफ कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। *दिनांक 04 अप्रैल 2025 को* कबीरधाम जिला मुख्यालय में *दोपहिया वाहनों में लगे अवैध 27 मोडिफाइड बुलेट साइलेंसरों को बुलडोजर चलाकर सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया।
यह कार्रवाई *पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS)* के कुशल निर्देशन में तथा *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल*,*श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन एवं *अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कवर्धा श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर (DSP)* के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक लालजी सिन्हा एवं यातायात प्रभारी उप। निरीक्षक अजयकांत तिवारी के नेतृत्व में की गई।
इन मोडिफाइड साइलेंसरों का प्रयोग कर कुछ शरारती तत्व जानबूझकर तेज आवाज करके आम नागरिकों विशेषकर बुजुर्गों, विद्यार्थियों, मरीजों और महिलाओं को परेशान कर रहे थे। ये साइलेंसर न केवल कानून का उल्लंघ करते हैं बल्कि ध्वनि प्रदूषण के बड़े स्रोत भी हैं।
"छपरी स्टाइल" अब नहीं चलेगा
कबीरधाम पुलिस ऐसे तथाकथित स्टाइलिश और स्टंटबाज युवाओं को साफ संदेश देती है कि *सड़कों पर स्टंट, तेज आवाज में बुलेट दौड़ाना और कानून की धज्जियां उड़ाना अब नहीं चलेगा।
जो भी वाहन चालक अपने वाहनों में अवैध मोडिफिकेशन कर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वाहन जब्ती, चालान, ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण जैसी कार्यवाहियां की जाएंगी।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने स्पष्ट किया कि जिले में "नो टॉलरेंस पॉलिसी" के तहत आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने बच्चों को समझाएं, स्टाइल के नाम पर समाज में शोर मचाना फैशन नहीं, अपराध है।
जिला कबीरधाम पुलिस शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कटिबद्ध है।