कवर्धा,असल बात कवर्धा-ग्रीष्म कालीन में शुद्व पेयजल सप्लाई में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, लोगों को दोनो समय पर शुद्व पेयजल उपलब्ध हो, ...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा-ग्रीष्म कालीन में शुद्व पेयजल सप्लाई में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, लोगों को दोनो समय पर शुद्व पेयजल उपलब्ध हो, इसका पूर्ण ध्यान रखे। ग्रीष्म ऋतु में पानी की समस्या ना हो इसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने जल प्रदाय विभाग की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जल प्रदाय विभाग के प्रभारी सदस्य सभापति दुर्गेश अवस्थी, कार्यपालन अभियंता एम एल कुर्रे, उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे, फिल्ड प्रभारी चंद्रिका सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहें।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने जल प्रदाय विभाग अंतर्गत पेयजल सप्लाई व फिल्टर प्लांट हो रहे कार्यो को लेकर समीक्षा की। उन्होनें कहा कि गर्मी में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाता है जिसे ध्यान में रखते हुए पहले से तैयारी कर लेवें। सभी पंप ऑपरेटर अपने फिल्ड प्रभारी के बिना अनुमति के अवकाश पर ना जावें। समयानुसार अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए वार्डो में पेयजल सप्लाई करें तथा वार्डो से शिकायत ना आयें इसका पूर्ण ध्यान रखे। उन्होनें कहा कि वार्ड की नागरिकों से अपना व्यवहार अच्छा रखे ताकि पेयजल सप्लाई के दौरान परेशानी ना हो।
शुद्व पेयजल की हो सप्लाई, इसका रखे ध्यान
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शुद्व पेयजल प्रदान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है, नागरिकों को शुद्व पेयजल मिले इसका पूर्ण ध्यान रखे, फिल्टर प्लांट में पर्याप्त मात्रा में एलम, ब्लीचिंग व अन्य आवश्यक सामाग्री का भंडारण करके रखे। उन्होनें कहा कि ग्रीष्मकाल में पानी की मांग सामान्य दिनों से कहीं अधिक बढ़ जाती है ऐसे में शुद्ध पेयजल की सतत् और समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है। इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए हम सबको प्रयास करना होगा।
असल बात,न्यूज