Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नवरात्रि पर बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए अभियान, मिशन वात्सल्य टीम ने मंदिर परिसरों में किया निरीक्षण, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को दिलाएगी सुरक्षा

कवर्धा,असल बात कवर्धा,  नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिरों में बढ़ती भीड़ के बीच कई बच्चे भिक्षावृत्ति में लिप्त पाए जाते हैं। इसे रोकने के लिए कल...

Also Read
कवर्धा,असल बात





कवर्धा,  नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिरों में बढ़ती भीड़ के बीच कई बच्चे भिक्षावृत्ति में लिप्त पाए जाते हैं। इसे रोकने के लिए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी के मार्गदर्शन और जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में मिशन वात्सल्य, चाइल्ड लाइन और विशेष किशोर पुलिस इकाई की संयुक्त टीम ने मंदिर परिसरों में निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की पहचान कर उनके पुनर्वास की योजना बनाई। माता-पिता और अभिभावकों को समझाइश दी गई कि वे बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करें और भीख मांगने के लिए मजबूर न करें। श्रद्धालुओं को भी जागरूक किया गया कि वे बच्चों को भीख देने की बजाय उनकी पढ़ाई और पुनर्वास में सहयोग करें।
टीम ने स्थानीय पुलिस और समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर मंदिर परिसरों के अलावा बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी निरीक्षण किया। आम जनता से अपील की गई कि अगर वे किसी भी बच्चे को भीख मांगते देखें, तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि बच्चों को शिक्षा और पुनर्वास सेवाओं से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि किसी भी बच्चे का बचपन नष्ट न हो। अभियान में सत्यनारायण राठौर, अविनाश ठाकुर, परमेश्वरी धुर्वे, श्याम धुर्वे, रामलाल पटेल, आरती यादव सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, मिशन वात्सल्य, चाइल्ड लाइन और पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।


असल बात,न्यूज