Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


थाना मोहन नगर पुलिस एवं एसीसीयु दुर्ग की संयुक्त कार्यवाही, अपने बैक खातो मे ठगी के पैसो का किया हेरफेर

असल बात न्यूज  थाना मोहन नगर पुलिस एवं एसीसीयु दुर्ग की संयुक्त कार्यवाही अपने बैक खातो मे ठगी के पैसो का किया हेरफेर म्युल अकाउंट की तस्दीक...

Also Read

असल बात न्यूज 

थाना मोहन नगर पुलिस एवं एसीसीयु दुर्ग की संयुक्त कार्यवाही

अपने बैक खातो मे ठगी के पैसो का किया हेरफेर

म्युल अकाउंट की तस्दीक कर अब तक 35 आरोपीयो के खिलाफ की गई कार्यवाही 

प्रकरण मे फरार आरोपी रोहित कुमार बागडी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है

आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही 

दुर्ग। श्रीमान् जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में श्री सुखनंदन राठौर (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) दुर्ग एवं श्री चिराग जैन (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, के मार्गदर्शन में निरीक्षक शिव चंद्रा थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे आनलाईन के माध्यम से लोगो से ठगी करने वालो पर सतत नजर रखी जा रही है इसी क्रम मे भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समनवय पोर्टल के माध्यम से थाना मोहन नगर क्षेत्र के कर्नाटक बैक शाखा स्टेशन रोड दुर्ग म्यूल एकांउट खाता धारको का अवलोकन पर पाया गया कि कर्नाटका बैंक शाखा में कुल 111 कर्नाटका बैंक खाता धारको के एकाउंट में देश के अलग अलग राज्यो में हुए अनेको लोगो से हुए अलग अलग सायबर फ्राड का कुल रकम करीब 86,33,247 रूपये को 111 खातों में प्राप्त किया गया है।  उपरोक्त कुल 111 बैक खातो में अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए बैक खातो का इस्तेमाल कर रकम प्राप्त करना पाया गया तथा उन खातो में आन लाईन ठगी के रकम प्राप्त हुई है । इन खातो के संबंध में दिगर राज्यों से आन लाईन शिकायत पंजीबद्ध होना पाया गया है। संदिग्ध उक्त कुल 111 बैंक खातो का उपयोंग आनलाईन ठगी के रकम प्राप्त करने में प्रयोग होने व अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए उपयोग में लिया जाना तथा उपरोक्त खाता धारको द्वारा यह जानते हुए कि उक्त रकम छल से प्राप्त किया गया रकम है तथा कई खाते जिसमे साईबर फ्राड के पैसे एक से अधिक बार जमा हुए है उपरोक्त खाता धारको द्वारा अपराधिक षडयंत्र कर साईबर फ्राड कर अवैध धन अर्जित करना पाये जाने से उपरोक्त कुल 111 कर्नाटका बैंक म्यूल खाता धारको के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान कर्नाटक बैक के खाता धारको को नोटिस जारी कर थाना बुलाकर पुछताछ किया गया जिस पर आरोपीगण द्वारा देश के अलग अलग हिस्सो से साइबर ठगी की राशि को अपने एकाउंट मे लेना स्वीकार किये । तथा बैंक खाता को किराये पर देने एवं किराये पर लेने वाले के उपर कार्यवाही की गई। जिस पर अब तक कुल 35 लोगो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर शिव चंद्रा, उप निरीक्षक पारस ठाकुर एवं समस्त स्टाप मोहन नगर की सराहनीय भूमिका रही।