Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में घटित अंधे कत्ल के मामले का खुलासा

असल बात न्यूज  थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में घटित अंधे कत्ल के मामले का खुलासा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन आयशर एवं लोहे का ...

Also Read

असल बात न्यूज 

थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में घटित अंधे कत्ल के मामले का खुलासा

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन आयशर एवं लोहे का रॉड बरामद

घटना के 3 आरोपी गिरफ्तार

एन्टी क्राईम एण्ड सायबर युनिट दुर्ग एवं थाना पुरानी भिलाई की संयुक्त कार्यवाही

दुर्ग। प्रार्थी मनोज डहरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक अज्ञात पुरूष उम्र करीबन 25-30 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में वार कर मृतक की हत्या कर ग्राम पथर्रा पवन यादव के खेत के पास लाकर साक्ष्य मिटाने के लिए मिट्टी तेल डाल कर जलाया गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध पजींबद्व कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात मृतक के शिनाख्तगी एवं घटना के आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, श्री हरीश पाटिल (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक हेमप्रकाश नायक एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्ग श्री अजय कुमार सिंह (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक महेश ध्रुव एवं एसीसीयु से सउनि गुप्तेश्वर यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरापियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। 

गठित विशेष टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया अज्ञात मृतक के बांह में टैटू बना हुआ था जिसके आधार पर टीम द्वारा अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी हेेतु प्रयास किया गया जो अज्ञात मृतक कि शिनाख्तगी रॉकी लांजेवार निवासी प्रोजेक्ट आटोमोबाईल के पास पावर हाउस के रूप में हुई एंव मृतक के शव से कुछ दुरी पर किसी बडे़ वाहन का निशान देखा गया था उक्त संदेही वाहन की पतासाजी हेतु टीम द्वारा त्रिनयन एप्प की मदद लेते हुये घटना स्थल आने-जाने वाले मार्ग के सभी सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया सीसीटीवी फूटेज अवलोकन पर एक संदेही वाहन आयशर क्रमांक डभ्.40.ठस्.9629 को चिन्हाकित कर उक्त संदेही वाहन के संबंध पता-तलाश किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की मृतक के दामाद दुल्यांश गजभिये को घटना के रात्रि में उक्त संदेही वाहन को चलाते देखा गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही दुल्यांश गजभिये को पकड़ कर पूछताछ करने पर बताया कि मृतक रॉकी लांजेवार उसका ससुर है नशे में अक्सर संदेही एवं उसकी पत्नि सृष्टि गजभिये को आये दिन पुराने केश में समझौता करने हेतु धमकाते रहता था । घटना के दिन भी मृतक रॉकी लांजेवार नशे की हालत में आरोपी दुल्यांश गजभिये एवं उसकी पत्नि सृष्टि गजभिये को गाली गुफतार कर धमकी दे रहा था उसी बात पर नाराज होकर आरोपी दुल्यांश ने लोहे के रॉड से मृतक के सिर में 3-4 वार किया जिससे मृतक की मृत्यु हो गई जिसके पश्चात आरोपी दुल्यांश ने उक्त वाहन से केम्प 1 जलेबी चौक जाकर अपनी सास मोहनी लांजेवार को लेकर आया मृतक के शव को कपड़े, साड़ी, चटाई लपेट कर घर से मिट्टी तेल लेकर अपनी सास मोहनी लांजेवार एवं पत्नि सृष्टी गजभिये के सहयोग से वाहन आयशर में भरकर ग्राम पर्थरा के खेत में ले जाकर साक्ष्य मिटाने के नीयत से जला दिया। उक्त सभी हिरासत में लिये आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी भिलाई से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 

उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से प्र.आर सगीर खान, आरक्षक अजय गहलोत, राकेश अन्ना, राकेश चौधरी, भावेश पटेल, अमित सिंह, गुनीत निर्मलकर एवं थाना पुरानी भिलाई से उप निरीक्षक वर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही।