दुर्ग . असल बात news. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने संसद में कल प्रस्तुत होने जा रहे वक्फ संशोधन विधेयक के बारे में कहा ...
दुर्ग .
असल बात news.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने संसद में कल प्रस्तुत होने जा रहे वक्फ संशोधन विधेयक के बारे में कहा है कि यह संशोधन विधेयक देश के आम नागरिकों के हित में तो है ही, मुसलमानों के हित में भी है. कुछ तत्व अपना स्वार्थ साधने के लिए, इसके बारे में अनर्गल दुष्प्रचार कर रहे हैं.
उन्होंने इस संशोधन विधेयक को लाए जाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य, वक्फ अधिनियम,1995 में संशोधन करना है, ताकि वक्फ संपत्तियों के विनियमन और प्रबंधन में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों का समाधान किया जा सके।इससे, देश में वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में सुधार किया जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पास हो जाने से वक़्फ़ की जमीनों से संबंधित जो कई सारे विवाद हैं उनका आसानी से निराकरण हो सकेगा. यह विधेयक,आम लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा तो है यह मुसलमानों के लिए भी हितकारी है.