असल बात न्यूज पावर हाउस ब्रिज के नीचे नो पार्किंग में एवं कण्डम खडी वाहनों पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा की गई कार्यवाही ब्रिज के नीचे से 1...
असल बात न्यूज
पावर हाउस ब्रिज के नीचे नो पार्किंग में एवं कण्डम खडी वाहनों पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा की गई कार्यवाही
ब्रिज के नीचे से 15 कण्डम गाड़ियों को क्रेन सें हटाया गया एवं 32 वाहन पर नो पार्किंग की कार्यवाही की गयी
सभी गाडियों पर ऑन लाईन चालान भी किया गया
विगत दिनों पूर्व भी ब्रिज के नीचे खड़ी वाहनों पर की गयी थी कार्यवाही
दुर्ग। श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के द्वारा यातायात पुलिस को दिये गये निर्देश पर एवं सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ) के मार्ग दर्शन तथा श्री सतांनद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मार्ग में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहनों के उपर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पावर हाउस ओवर ब्रिज के नीचे खडे कण्डम वाहनों को हटाने हेतु आस पास के गैरेज संचालको को हिदायत दिया गया था और कार्यवाही भी की गयी थी, परंतु उक्त गैरेज संचालक एवं मालिकों के द्वारा अपनी वाहन ब्रिज के नीचे खडा करना पाया गया जिस पर यातायात पेट्रोलिंग के द्वारा ब्रिज के नीचे खडे लगभग 15 वाहनों को क्रेन सें हाटाने की कार्यवाही की गयी साथ ही सभी वाहनों के उपर नो पार्किग धारा के तहत ऑन लाईन चालान भी किया गया। पावर हाउस ब्रिज के आस पास गैरेज संचालन करने वाले को भी पुनः इस प्रकार वाहन खडा ना करने हेतु निर्देश दिये गये।