भिलाई . असल बात news. यहां गुरु घासीदास सेवा समिति सतनाम भवन सेक्टर 6 का स्थापना दिवस आज धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सभी ने समाज की ग...
भिलाई .
असल बात news.
यहां गुरु घासीदास सेवा समिति सतनाम भवन सेक्टर 6 का स्थापना दिवस आज धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सभी ने समाज की गतिविधियों और कार्यों के विस्तार को याद करते हुए बाबा गुरु घासीदास जी के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प किया.वहीं समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.समारोह में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि थे. अपने संबोधन में उन्होंने गुरु घासीदास बाबा जी को याद करते हुए कहा कि समाज के पूर्वजों ने कठिन परिस्थितियों में यहां सतनाम भवन जैसे विशाल धरोहर का निर्माण कर आने वाली पीढ़ी को सीख दी है कि किस तरह से मेहनत करके आगे बढ़ा जा सकता है.उन्होंने युवा पीढी से सामाजिक कार्यों में जुड़ने का आव्हान किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ सतनाम भवन में अतिथियों के द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने और माल्यार्पण करने के साथ हुआ. अतिथियों बाबा गुरु घासीदास की जय के नारों के साथ विधिवत पूजा अर्चना की.समाज के सदस्यों ने पुष्प हार भेंटकर अतिथियों का भावभीना स्वागत किया. समिति के नाम निर्वाचित अध्यक्ष बी एल कुर्रे ने स्वागत भाषण देते हुए संस्था की प्रगति के लिये पूर्व में किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि मैं विश्वास है कि समिति की नई कार्यकारिणी को भी सभी का पूर्ववत सहयोग हमेशा प्राप्त होता रहेगा. उन्होंने मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल के समक्ष,समिति की विभिन्न मांगों को भी रखा तथा समिति की ओर से उसे पूर्ण करने का आग्रह किया.
इस अवसर पर समिति की बच्चियों रिया दिवाकर और शिवानी दिवाकर ने आकर्षक भरतनाट्यम की स्थिति दी जिसका सभी ने जोरदार तालिया का स्वागत किया और अतिथियों के द्वारा उन्हें प्रोत्साहित करने नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया.
मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने यहां अपने उद्बोधन में कहा कि इस समाज के प्रगति सबको दिखती है और सभी लोगों का समाज की प्रगति में योगदान रहा है सहयोग रहा है.कठिन परिस्थितियों में समाज के लोग संगठित होकर आगे बढ़ते गए. समाज के लोगों ने संकल्प किया कि हमारा भी मजबूत संगठन होना चाहिए और वह आज यहां दिख रहा है कि क्षेत्र में समाज किस मजबूती के साथ खड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए प्रगति के लिए पुरानी पीढ़ी के लोगों ने, समाज को कुछ देकर जाना है इस सोच के साथ काम किया, और अब नहीं पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि जिसे हमारे पुरखों ने सींचा है, हम उसे एकजुट होकर और मजबूत करें, सींचे, संवारे और लगातार आगे बढ़ाने के लिए कम करें.
मुख्य अतिथि के हाथों से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया. इस अवसर पर समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष बीएल कुर्रे, रामदयाल देशलहरा,मनीराम महिलांगे, गेंदालाल राव,टी आर कोसरिया,राम जी गायकवाड,नेतराम बारले, श्रीमती उर्मिला भास्कर, टेकराम बंजारे, दिवाकर गायकवाड, राजेंद्र महिलांगे, टी आर कुशेरा,आर डी देसलहरा, मन्नू राम जांगड़े, रामजी नायक,नेत राम माण्डले, जेठू राम कोसरे,भागीरथी बघेल,एन आर गिलहरे, श्रीमती मीना टंडन, श्रीमती वीणा बंजारे,लेमकला वेद, उषा देशलहरे, पिलीया बघेल, सत्यकोडसेवाड़ा, कुसुम पनिकर इत्यादि सहित समाज के लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।