Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित छत्तीसगढ़ के सभी अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री श्री साय की बधाई, शक्ति दुबे, प्रथम स्थान पर

  रायपुर    . असल बात news.   22 अप्रैल 2025. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज 2024 की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) का परिणाम घोषित कर दिया है. इस...

Also Read

 


रायपुर    .

असल बात news.

 22 अप्रैल 2025.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज 2024 की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल के परिणाम में शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि हर्षिता गोयल ने दूसरे स्थान पर आकर अपनी सफलता का परचम लहराया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,129 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 180 पद, भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 55 पद और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 147 पद शामिल हैं. 

UPSC टॉपर शक्ति दुबे, जो कि प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं, ने हाल ही में एक मॉक इंटरव्यू के दौरान चहल अकादमी को बताया कि उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की. इसके बाद, उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए बनारस विश्वविद्यालय का चयन किया और वहां बायोकेमिस्ट्री विषय में अपनी पढ़ाई की। शक्ति ने अपनी UPSC की तैयारी 2018 से शुरू की थी और अब उनका यह कठिन परिश्रम सफल हुआ है. 

ये हैं UPSC CSE 2024 के टॉप 10 कैंडिडेट्स: 

▪️ शक्ति दुबे

▪️ हर्षिता गोयल

▪️ डोंगरे अर्चित पराग

▪️ शाह मार्गी चिराग

▪️ आकाश गर्ग

▪️ कोमल पुनिया

▪️ आयुषी बंसल

▪️ राज कृष्ण झा

▪️ आदित्य विक्रम अग्रवाल

▪️ मयंक त्रिपाठी 

*पूर्वा अग्रवाल को 65वीं रैंक प्राप्त करने पर दूरभाष पर दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2024 में सफलता प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ के सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी चयनित युवाओं ने न केवल अपने परिजनों, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ाया है। यह सफलता आपकी मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास का प्रतीक है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी युवा साथी पूरी ईमानदारी एवं तन्मयता से कार्य करते हुए जनता की सेवा करेंगे और देश-प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने आज विशेष रूप से पूर्वा अग्रवाल जिन्होंने 65वां रैंक प्राप्त किया है,से दूरभाष पर संवाद कर उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने उनके दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। यह पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर समस्त युवाओं से आग्रह किया कि वे इन सफल प्रतिभाओं से प्रेरणा लें और सतत प्रयासों से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।

Union Public Service Commission Announces Final Results of Civil Services Exam 2024

Based on the result of the written part of Civil Services Examination, 2024 held by the Union Public Service Commission in September, 2024 and the interviews for Personality Test held in January-April, 2025, following is the list, in order of merit, of candidates who have been recommended for appointment to:

(i) Indian Administrative Service;

(ii) Indian Foreign Service;

(iii) Indian Police Service; and

(iv) Central Services, Group ‘A’ and Group ‘B’.

2. A total number of 1009 candidates have been recommended for appointment as per following break-up:

GENERAL

EWS

OBC

SC

ST

TOTAL

335

(incl.

10 PwBD-1,

05 PwBD-2,

11 PwBD-3 & 05 PwBD-5)

109

(incl.

Nil PwBD-1,

01 PwBD-2,

Nil PwBD-3 &

Nil PwBD-5)

318

(incl.

02 PwBD-1,

02 PwBD-2,

03 PwBD-3 &

03 PwBD-5)

160

(incl.

Nil PwBD-1,

Nil PwBD-2,

Nil PwBD-3 & 01 PwBD-5)

87

(incl.

Nil PwBD-1,

Nil PwBD-2, 02 PwBD-3 & Nil

PwBD-5)

1009

(incl.

12 PwBD-1,

08 PwBD-2,

16 PwBD-3 & 09 PwBD-5)

 

3. In accordance with Rule 20 (4) & (5) of the Civil Services Examination Rules 2024, the Commission is maintaining a consolidated Reserve List of candidates as under:

GENERAL EWS OBC SC ST PwBD-1 TOTAL 115 35 59 14 06 01 230

4. Appointment to the various Services will be made according to the number of vacancies available with due consideration to the provisions contained in the Rules for the Examination. The number of vacancies reported by the Government to be filled is as under:

SERVICES GEN EWS OBC SC ST Total

I.A.S. 73 18 52 24 13 180

I.F.S. 23 05 13 09 05 55

I.P.S. 60 14 41 22 10 147

Central Services Group ‘A’ 244 57 168 90 46 605

Group ‘B’ Services 55 15 44 15 13 142

Total 455 109 318 160 87 1129*

 

* includes 50 PwBD vacancies (12 PwBD-1, 08 PwBD-2, 16 PwBD-3 & 14 PwBD-5)

5. The candidature of 241 recommended candidates has been kept provisional.

6. Result of 01 candidate has been kept withheld.

7. UPSC has a “Facilitation Counter” near Examination Hall in its campus. Candidates can obtain any information / clarification regarding their examinations / recruitments on the working days between 10:00 hours to 17:00 hours in person or over telephone Nos. 23385271 / 23381125 / 23098543. Result will also be available on the U.P.S.C. website i.e. http//www.upsc.gov.in. Marks will be available on the website within 15 days from the date of declaration of result.