Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


राजस्व पखवाड़ा शिविर में हितग्राहियों के समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें-कलेक्टर गोपाल वर्मा, राजस्व से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिले में राजस्व पखवाड़ा का हो रहा आयोजन, कलेक्टर वर्मा ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश

कवर्धा,असल बात राजस्व पखवाड़ा 3 चरणों में होगा आयोजित कवर्धा, 2025। छत्तीसगढ़ राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री गोपाल वर...

Also Read

कवर्धा,असल बात


राजस्व पखवाड़ा 3 चरणों में होगा आयोजित

कवर्धा, 2025। छत्तीसगढ़ राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में राजस्व से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिले में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राजस्व पखवाड़ा का उद्देश्य नागरिकों को उनकी राजस्व से संबंधित समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान प्रदान करना है। राजस्व पखवाड़ा शिविर का आयोजन माह अप्रैल 2025 में 07 अप्रैल से 30 जून तक तीन चरणों में आयोजित होगा। पहला चरण माह अप्रैल 2025 में 07 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक, दूसरा चरण माह मई 2025 में 13 मई से 27 मई 2025 तक और तीसरा चरण माह जून 2025 में 16 जून से 30 जून 2025 तक किया जाएगा।  

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व पखवाड़ा शिविर के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि राजस्व पखवाड़ा के अंतर्गत शिविर में हितग्राहियों के समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने इसके लिए बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने कहा कि यह अभियान राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो कि जनता को उनके अधिकारों की त्वरित और प्रभावी तरीके से सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। राजस्व पखवाड़ा शिविरों में विशेष ध्यान दिया जाएगा कि सभी प्रकार की भूमि संबंधित समस्याओं, जैसे विवादित नामांतरण, बंटवारा, अतिक्रमण, और अन्य मामलों का समाधान शीघ्रता से किया जाए। साथ ही, किसानों को उनकी कृषि संबंधित समस्याओं का समाधान और किसान किताब वितरण का कार्य भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में, बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी आयोजित किया जाएगा, ताकि सभी नागरिकों को इस अभियान का लाभ मिल सके।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन शिविरों में भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। राजस्व पखवाड़ा शिविरों का आयोजन निश्चित रूप से जिले में राजस्व से संबंधित मुद्दों को सुलझाने में मदद करेगा, साथ ही नागरिकों और सरकार के बीच बेहतर संवाद और संबंध स्थापित करने में भी सहायक होगा। कार्यक्रम स्थल और समय संबंधित जानकारी संबंधित स्थानीय अधिकारियों से प्राप्त की जा सकती है।


प्रथम चरण के लिए निर्धारित राजस्व पखवाड़ा


राजस्व पखवाड़ा अंतर्गत प्रथम चरण 07 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित होगा। कवर्धा तहसील अंतर्गत 11 अप्रैल को जरती, 15 को तहसील कार्यालय कवर्धा, 17 को धमकी में पखवाड़ा आयोजित होगा। पिपरिया तहसील अंतर्गत 09 अप्रैल को गांगपुर  11 को धनौरा, 16 को चचेड़ी, 21 को दशरंगपुर में पखवाड़ा आयोजित होगा। सहसपुर लोहारा तहसील अंतर्गत 09 को पवनतरा, 11 को मोहगांव, 16 को नवघटा, 21 को धरमगढ़ में पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। तहसील कुण्डा अंतर्गत 08 अप्रैल को जंगलपुर, 11 को तहसील कार्यालय, कुण्डा, 16 को दामापुर, 21 को पटुवा में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। तहसली कुकदूर अंतर्गत 11 अप्रैल को तहसील कार्यालय, कुकदूर में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। तहसील पंडरिया अंतर्गत 09 अप्रैल को छीरपानी, 11 को बाघामुड़ा, 16 को डोमसरा, 21 को मैनपुरा का पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। तहसील बोड़ला अंतर्गत 08 अप्रैल को खड़ौदाखुर्द, 11 को पोड़ी, 15 को राम्हेपुर, 21 चिल्फी में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। तहसील रेंगाखारकला अंतर्गत 11 अप्रैल को घानीखुंटा, 17 को डोंगरिया पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। शिविर के लिए संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।



द्धितीय चरण के लिए निर्धारित राजस्व पखवाड़ा


राजस्व पखवाड़ा अंतर्गत द्धितीय चरण 13 मई से 27 मई तक आयोजित होगा। कवर्धा तहसील अंतर्गत 13 मई को रवेली, 19 को नेवारी, 23 को भागूटोला, 27 बम्हनी में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। पिपरिया तहसील अंतर्गत 13 मई को बिरकोना, 16 को मक्के, 19 को मरका, 23 को सोनपुरी में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। तहसील स.लोहारा अंतर्गत 13 मई को उड़ियाकला, 16 को भिंभौरी, 19 को सिंघनगढ़, 22 को बा. चारभाठा, 27 को गौरमाटी में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। तहसील कुण्डा अंतर्गत 14 मई को सोढ़ा, 19 को बोड़तराखुर्द, 22 को गिरधारीकांपा, 27 को सैहामालगी में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। तहसील कुकदूर अंतर्गत 14 मई को नेउर, 20 को देवसरा में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। तहसील पण्डरिया अंतर्गत 13 मई को कामठी, 15 को उदका, 19 कोड़ापुरी, 22 को तहसील कार्यालय, पण्डरिया, 27 नगर पंचायत, पाण्डातराई में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। तहसील बोड़ला अंतर्गत 13 मई को तरेगांव जं., 15 को कबराटोला, 19 को नेउरगांवकला, 22 को राजानवागावं, 27 को बाहनाखोदरा में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। तहसील रेंगाखारकला अंतर्गत 14 मई को बम्हनी, 19 को रेंगाखारकला, 22 को मिनमिनिया जं. में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। शिविर के लिए संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।


तृतीय चरण के लिए निर्धारित राजस्व पखवाड़ा


राजस्व पखवाड़ा अंतर्गत द्धितीय चरण 16 जून से 30 जून तक आयोजित होगा। कवर्धा तहसील अंतर्गत 18 जून को जेवड़नखुर्द, 23 को रवेली, 25 को छिरहा में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।  तहसील पिपरिया अंतर्गत 18 जून को तहसील कार्यालय पिपरिया, 23 को खैरझिटी, 26 को धौराबंद 30 को नगर पंचायत, इन्दौरी में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। सहसपुर लोहारा तहसील अंतर्गत 17 जून को तहसील कार्यालय स.लोहारा, 19 को सिल्हाटी, 23 रणवीरपुर, 26 को दानीघठोली में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। तहसील कुण्डा अंतर्गत 18 जून को भगतपुर, 23 महली, 26 डोंगरियाखुर्द में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।  कुकदूर तहसील अंतर्गत 18 मई को पोलमी में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। पंडरिया तहसील अंतर्गत 18 जून को कोदवागोड़ान, 23 को कांपादाह, 25 को रमतला, 27 को पाढ़ी में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। तहसील बोड़ला अंतर्गत 18 जून को बैजलपुर, 23 को सारंगपुरकला, 25 को तहसील कार्यालय, बोड़ला, 27 को खैरबनाकला में पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। तहसील रेंगाखारकला अंतर्गत 18 जून को झलमला, 23 को उसरवाही पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। शिविर के लिए संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।


राजस्व पखवाड़ा शिविर में लिए जाएंगे आवेदन


राजस्व पखवाड़ा शिविर में बी-1 का पठन, फौती, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, विवादित बंटवारा, अविवादित बंटवारा, किसान किताब वितरण, किसान किताब में इन्द्राज, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फसल क्षति के प्रकरण (आर.बी.सी. 6-4), जनहानि / पशुहानि (आर.बी.सी. 6-4) के प्रकरण, व्यपवर्तन प्रकरण, धारा 115 अशुद्धलेख त्रुटि सुधार, अशुद्धलेख शुद्धता से संबंधित प्रकरण, भू-अर्जन से संबंधित प्रकरण/आवेदन, स्वामित्व योजना हेतु ग्राम सभा, कोटवारी भूमि के विकय के मामले,डिजिटल हस्ताक्षर हेतु शेष खसरा बी 1 की संख्या, आधार सीडिंग, मोबाइल लिंकिंग, जेंडर प्रविष्टि, नक्शा बंटांकन, सीमांकन, अतिक्रमण,पेशी अद्यतन नहीं है ऐसे प्रकरण सहित अन्य अन्य विषय के आवेदन लिए जाएंगे।

असल बात,न्यूज