कवर्धा,असल बात कवर्धा, जिला पंचायत कबीरधाम के स्थायी समितियों का गठन सर्व सम्मति से जिला पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया गया जिसम...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, जिला पंचायत कबीरधाम के स्थायी समितियों का गठन सर्व सम्मति से जिला पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया गया जिसमे कुल 8 समितियों का गठन किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईशवरी साहू पदेन अध्यक्ष की अध्यक्षता में सामान्य प्रशासन स्थायी समिति का गठन किया गया। इसी तरह कृषि स्थायी समिति के लिए श्री राम कुमार भट्ट, शिक्षा स्थायी समिति के लिए उपाध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम श्री कैलाश चंद्रवंशी पदेन, संचार तथा संकर्म स्थायी समिति के लिए श्री वीरेंद्र साहू,सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति के लिए श्रीमती दीपा धुर्वे, वन समिति के लिए श्री राजकुमार मेरावी, महिला एवं बाल विकास समिति के लिए श्रीमती सुमित्रा पटेल एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति के लिए श्रीमती पूर्णिमा साहू सभापति के रूप में निर्वाचित हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 47 सहपठित छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत स्थायी समितियां (सदस्यों का निर्वाचन कार्यकाल और कामकाज के संचालन से संबंधित) नियम 1994 के नियम 12 (ख) के अंतर्गत जिला पंचायत कबीरधाम के स्थायी समितियो के सदस्यों एवं सभापति निर्वाचन की कार्यवाही सर्वसम्मति द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री मुकेश रावटे द्वारा जिला पंचायत कबीरधाम के सभा कक्ष में सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सभी सदस्यों सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी, सहायक संचालक शिक्षा श्री एम के गुप्ता,उप संचालक पंचायत श्री राज तिवारी के साथ जिला पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
असल बात,न्यूज