जो अतीत भूल जाएंगे, उनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा, सांसद विजय बघेल ने दुर्ग में सक्रिय सदस्य सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मंत्र दे...
जो अतीत भूल जाएंगे, उनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा, सांसद विजय बघेल ने दुर्ग में सक्रिय सदस्य सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मंत्र देते हुए पार्टी के कठिन दिनों को हमेशा याद रखने का आव्हान किया
दुर्ग.
असल बात news.
यहां सांसद विजय बघेल ने सक्रिय सदस्यों को राजनीति में आगे बढ़ने के लिए पार्टी के कठिन दिनों,कठिन क्षण को भी हमेशा याद रखने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है लेकिन एक समय लोकसभा में सिर्फ एक सदस्य कम होने की वजह से,ही पार्टी की सरकार गिर गई थी.उस समय हमारे नेताओं पर कितना वज्रपात हुआ होगा,हम सब उस विकट स्थिति को समझ सकते हैं.उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसी कठिन परिस्थितियों से जूझकर आगे बढ़ी है. सांसद विजय बघेल ने दुर्ग में सक्रिय सदस्य सम्मेलन में बोलते हुए उक्त आशय की बातें कहीं.उन्होंने कहा कि हम सब इन कठिन दिनों को याद रखेंगे तभी आगे सफल हो सकेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा स्तर पर हर जगह सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.इसी कड़ी में दुर्ग विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में सांसद विजय बघेल, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय, दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर,नगर निगम दुर्ग की महापौर अलका बाघमार, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर निवृत्तमान अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक,पूर्व विधायक सांवरा राम डाहरे,उषा टावरी,जितेंद्र साहू,मनमोहन शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए थे.
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि भारत देश आगे बढ़ रहा है. देश अब करवट ले रहा है. भारत का मान=सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ रहा है.विकासशील देश वाली बात पुरानी देने की बात हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश नई दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है आगे चल रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि चाहे कोई भी पद मिल जाए लेकिन घमंड,अहंकार नहीं आना चाहिए.सभी के प्रति हमेशा एक समान व्यवहार रहना चाहिए.उन्होंने कहा कि हम कहीं भी रहे,किसी भी पद पर रहे या ना रहे हमारे जो संबंध हैं,वही हमेशा जिंदा रहेंगे.ऐसे में हमें सेवा भाव से सब के लिए काम करने का प्रयास करना चाहिए.यही काम,हमें, हमेशा लोगों के दिलों दिमाग पर जिंदा रखेगा.
सम्मेलन में पूरे विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के सक्रिय सदस्य शामिल हुए थे जिसमें महिला सक्रिय सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी.