असल बात न्यूज मलेरिया दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली भिलाई नगर। विश्व मलेरिया दिवस"के अवसर पर शासन के मंशानुरूप आयुक्त राजीव कुमार प...
असल बात न्यूज
मलेरिया दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
भिलाई नगर। विश्व मलेरिया दिवस"के अवसर पर शासन के मंशानुरूप आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जोन -1, वार्ड -5 कोसानगर अंतर्गत रैश्ने आवास श्रमिक बस्ती में आम नागरिकों में जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान के तहत मलेरिया रोधी नारों के साथ रैली निकाली गई। अपने शहर में स्वच्छता को अपनाते हुए मलेरिया मुक्त शहर बनाने का संकल्प लिया गया। सबको यह संदेश दिया गया कि मच्छर से बचाव करें अपने इर्द-गिर गंदा पानी जमने होने दे मच्छरदानी का इस्तेमाल करें पूरे बन का कपड़ा पहने सफाई को अपनावे। मलेरिया बुखार मादा एनाफिलीज के काटने से होता है। यह ठहरे हुए पानी में ही होता है ऐसी जगह पर मेलाथियान, जला हुआ तेल डालने की जरूरत है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने पर नगर निगम टीम जाकर के भी उसका निवारण करती है। टोल फ्री नंबर निदान 1100 पर कॉल कर सकते हैं।
इस संपूर्ण कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक के.के.सिंह अपने विशेष दस्ता के साथ एवं जोन के मैदानी स्वास्थ्य अमले से सुपरवाइजर क्रीस्टोपर अपनी टीम के साथ तथा स्वास्थ्य सेवाओं में संलग्न वार्ड की मितानिन पूनम कश्यप, माया दामले, संगीता घरडे, अल्का वासनिक एवं सम्मानित नागरिक नीतीश कश्यप, विश्वनाथ रेड्डी एवं अन्य वार्डवासियों का विशेष सहयोग रहा।